तेलंगाना। तेलंगाना में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जहां यदाद्री भुवनगिरी में फलकनुमा एक्सप्रेस की कई बोगियों में आग लग गई। आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन ने रेलवे की मदद से बचाव अभियान शुरू किया। अभी तक घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
हताहत होने की सूचना नहीं
जानकारी के मुताबिक फलगनुमा एक्सप्रेस हावड़ा से सिकंदराबाद के लिए चलती है। जब ये ट्रेन यदाद्री भुवनगिरी में थी, तो इसकी कई बोगियों में आग लग गई। जिससे अंदर बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत सभी ने ट्रेन से बाहर निकल अपनी जान बचाई।
ट्रेन के अंदर शॉर्ट सर्किट
प्रारंभिक जांच में पता चला कि ट्रेन के अंदर शॉर्ट सर्किट हुआ था। ऐसे में एक डिब्बे में आग लगी। कुछ देर में वो आसपास के डिब्बों में भी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही ड्राइवर ने ट्रेन रोकी और उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।
मामले में एक चश्मदीद ने कहा कि ट्रेन बोम्मईपल्ली और पगिडीपल्ली के बीच रुकी। उसकी S4, S5,S6 में आग लगी थी। जिससे यात्री कूदते नजर आ रहे थे। कुछ देर में स्थानीय लोग भी उनकी मदद से पहुंच गए। उनके मुताबिक यात्रियों ने तेजी से भागकर जान तो बचा ली, लेकिन तीनों बोगियां जलकर खाक हो गईं। उनके अंदर रखा यात्रियों का सारा सामान भी जल गया।
#WATCH | Telangana | Fire broke out on three coaches of Falaknuma Express between Bommaipally and Pagidipally, following which it was stopped. All passengers deboarded the train, no injuries reported. pic.twitter.com/QfOkvrOAST
— ANI (@ANI) July 7, 2023
ये भी पढ़ें :
Singapore: सिंगापुर में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगे भारतीय मूल, जानें कौन है वो
MP NEWS: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ का शिकार, शिकारियों की तलाश जारी
PM Narendra Modi CG Tour: कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी, भ्रष्टाचार का आरोप लगाया
MP NEWS: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ का शिकार, शिकारियों की तलाश जारी
UP PCS Mains Exam 2023: यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें अंतिम तिथि