बालोद। CG News: जिले के नेशनल हाईवे- 930 पर अचानक एक चलती बस में आग लग गई। कुछ ही मिंटो में आग पूरी बस में फैल गई। इस दौरान आग लगते ही ड्राइवर ने तुरंत ही बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाल दिया। हादसा टोल प्लाजा के पास हुआ जो बालोद थाना क्षेत्र के मरकाटोला अंतगर्त आता है।
अंबे ट्रेवल्स की थी बस
बताया गया कि जिस बस में आग लगी वो अंबे ट्रेवल्स की थी। बस का ब्रेक शू अचानक चिपक जिससे बार टकराव होने से बस में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही मौक पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। आग बुझाते- बुझाते बस का आधा हिस्सा जलकर खाक हो गया है।
बस में थे 60 यात्री
लोगों ने कहा बस नारायणपुर से रायपुर की तरफ जा रही है। बस में करीब 60 यात्री सवार थे। जिन्हें आग लगते ही बस से नीचे उतार दिया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
3 जिलों की दमकल गाड़ियां आग बुझाने पहुंची
आगजनी की इस घटना पर जिले के एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि आग की जानकरी मिलते ही। 3 जिलों जिनमें बालोद समेत धमतरी और कांकेर जिले की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। आगजनी की इस घटना से हाईवे पर ट्राफिक भी बाधित रहा। आग पर काबू के बाद ही फिर से वाहनों की आवाजाही शुरु हुई।
ये भी पढ़ें:
Ayodhya Ram Mandir: श्रीराम के ननिहाल में प्राणप्रतिष्ठा को लेकर आयोजित भव्य कार्यक्रम
Sukma Naxalites News: सुकमा में CRPF के जवानों ने नक्सली कैंप किया तबाह
MP BJP News: राममय हुआ BJP ऑफिस, 108 दिव्यांग ‘ब्रेल लिपि’ में कर रहे अखंड रामायण का पाठ
IND vs ENG: इंग्लैंड को बड़ा झटका, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेगा ये ऑल-राउंडर