राजस्थान। राजस्थान में जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर मंगलवार (छह जुलाई) सुबह बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, कोटपूतली फ्लाईओवर पर चढ़ रहा एक कंटेनर पलटकर 20 फीट नीचे सड़क पर जा गिरा। इस कंटेनर में कैमिकल भरा था, जिससे उसमें भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसे देखकर लोगों के दिल दहल गए। इस हादसे की वजह से करीब डेढ़ घंटे तक हाईवे पर भीषण जाम लगा रहा।
Rajasthan | Truck catches fire after it falls from a flyover on Delhi-Jaipur Highway near Kotputli pic.twitter.com/K6eTsIiEbn
— ANI (@ANI) July 6, 2021
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, कैमिकल से भरा एक कंटेनर कोटपूतली से दिल्ली जा रहा था। कोटपूतली फ्लाईओवर पर चढ़ते वक्त वह पलट गया और हाईवे पर बनी सर्विस लेन में जा गिरा। इस हादसे में कंटेनर के ड्राइवर को भी चोटें लगीं। गनीमत यह रही कि जब कंटेनर सर्विस लेन में गिरा, उस वक्त कोई वाहन और राहगीर नहीं गुजर रहा था।