/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Antagarh-News-1-1.jpg)
अंतागढ़। जिले के ताडोकी थाना क्षेत्र के हवेचूर मोड़ के पास अचानक बस में आग लग गई। यहां के बस स्टेट हाइवे क्रमांक 5 में मुख्य सड़क पर हुए इस हादसे में बस बुरी तरह जल कर खस्ताहाल हो गई है। आगजनी की खबर लगते ही मौके पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड की टीम ने तत्काल ही आग को बुझाया। इस हादसे में गमीनत यह रही की कोई भी बच्चा घायल नहीं हुआ।
रायपुर जा रही थी बस
अंतागढ़ SHO रोशन कौशिक ने बताया ने बताया कि अम्बे बस सर्विस की बस रात करीब 11 बजे नारायणपुर से रायपुर जा रही थी। तभी बस का टायर आचनक फट गया और उसमें आग लग गई। बस में राम कृष्ण मिशन के 17 स्कूली बच्चे सवार थे। ये सभी बच्चे रायपुर खेल आयोजन में भाग लेने के लिए ले जाया जा रहा थे। फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
ग्राम दुधगांव में ट्रक पुल नीचे गिरा
कोण्डागांव। जिले के ग्राम दुधगांव में बीती रात एक हादसा हो गया। लकड़ी से भरा ट्रक गांव के पुल से नीचे गिर गया जिसमें वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। पुल के नीचे ट्रक फसा हुआ है इसको बाहर निकाले के लिए प्रयास किया जा रहा है। घटना की सूचना लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Antagarh-News-859x540.jpg)
ये भी पढ़ें:
Anchor Boycott: ‘पत्रकारों का नहीं, राहुल गांधी का बायकॉट करें’ BJP ने कांग्रेस पर कसा तंज
अंतागढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, कोण्डागांव न्यूज, ग्राम दुधगांव कोण्डागांव, Antagarh News, Chhattisgarh News, Kondagaon News, Village Dudhgaon Kondagaon
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें