/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/qEzzus96-Fatigue-and-weakness.webp)
Fire broke out at 3 places in Raipur: रायपुर में दिवाली के दूसरे दिन शुक्रवार रात (01 नवंबर) शहर के तीन अलग-अलग इलाकों में आग लगने की घटना सामने आई। बता दें कि एक घटना गोकुल नगर में हुई जबकि दूसरी सप्रे स्कूल के पास एक मकान में हुई। इसके अलावा पंडरी इलाके में एक ज्वेलरी दुकान में भी आग लग गई. इन तीनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ।
ज्वैलर्स की दुकान में लगी आग
पंडरी इलाके में शुक्रवार देर रात एक ज्वैलर्स की दुकान में आग लग गई। बताया जा रहा है कि दुकान का शटर बंद था, जिसके कारण लोगों को शुरुआत में इसकी जानकारी नहीं हुई। जब दुकान के अंदर से तेजी से धुआं निकला तब लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी
फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान की शटर बंद होने के कारण पुलिस और दमकल कर्मियों को आग बुझाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगने की आशंका जताई जा रही है।
पटाखों से आग लगने की आशंका
वहीं दूसरी घटना टीकरापारा थाना क्षेत्र के है गोकुल नगर की है जहां शुक्रवार (01 नवंबर) की रात एक घर में आग लग गई। करीब साढ़े दस बजे आग पूरे घर में फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि आग पटाखों या दीयों की वजह से लगी होगी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड मो ने आग पर पाया काबू
इसके अलावा देर रात सप्रे स्कूल के पास एक मकान में आग लग गई। यहां आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया और आग को और फैलने से रोक दिया। बता दें कि ये मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें