Advertisment

Panipat Gas Cylinder Blast: गैस सिलेंडर ब्लास्ट से जल उठा पूरा घर ! एक ही परिवार के 6 लोग झुलसे

हरियाणा के पानीपत में बृहस्पतिवार को गैस सिलेंडर से रिसाव के बाद घर में लगी आग में एक ही परिवार के छह सदस्यों की झुलसकर मौत हो गई।

author-image
Bansal News
Panipat Gas Cylinder Blast: गैस सिलेंडर ब्लास्ट से जल उठा पूरा घर ! एक ही परिवार के 6 लोग झुलसे

चंडीगढ़।  Panipat Gas Cylinder Blast हरियाणा के पानीपत में बृहस्पतिवार को गैस सिलेंडर से रिसाव के बाद घर में लगी आग में एक ही परिवार के छह सदस्यों की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक दंपती और उनके चार बच्चे शामिल हैं।

Advertisment

जानें क्या है पूरी खबर 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना पानीपत जिले के बिचपारी गांव के पास तहसील कैंप इलाके में हुई। तहसील कैंप पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक फूल कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “घटना में छह लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक दंपती और उनके दो बच्चे शामिल हैं।” उन्होंने कहा कि घर में आग सिलेंडर से गैस रिसाव होने के कारण लगी। कुमार के मुताबिक, घटना में जान गंवाने वाला परिवार पश्चिम बंगाल से हरियाणा आ बसा था। उन्होंने बताया कि पति पत्नी दोनों पानीपत की एक फैक्टरी में काम करते थे।

घऱ से धुआं उठने पर पड़ोसियों ने किया सूचित

पड़ोसियों के अनुसार, उन्होंने घर से धुआं बाहर निकलता देख पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया। उन्होंने बताया कि बचाव दल के पहुंचने तक परिवार के छहों सदस्य बुरी तरह से झुलस चुके थे। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान अब्दुल (45), उसकी पत्नी (40) और 18 व 16 साल की दो बेटियों तथा 12 व 10 वर्ष के बेटों के रूप में हुई है।

gas cylinder blast Haryana NEWS हरियाणा न्‍यूज हरियाणा पुलिस Haryana News in Hindi हरियाणा समाचार Panipat news panipat police गैस सिलेंडर ब्लास्ट पानीपत न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें