(रिपोर्ट- अर्जुन मौर्या- महाराजगंज)
Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सटे महराजगंज जिले के नौतनवां थाना क्षेत्र के सेमरहवां गांव में स्थित एक बड़े फार्म हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
बताया जा रहा है कि यह फार्म हाउस लगभग 10 एकड़ में फैला हुआ है। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में इसका बड़ा हिस्सा चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंचीं। हालांकि, ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।
फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य कारण की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय ग्रामीणों ने बिना देर किए बाल्टी, पाइप और पानी के अन्य स्रोतों से आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर समय रहते नियंत्रण पा लिया गया, जिससे खेतों और आसपास के घरों तक आग नहीं पहुंच सकी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। आग के कारणों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की टीम भी बुलाने की संभावना है। फिलहाल, प्रशासन सभी पहलुओं की जांच कर रहा है और फार्म हाउस के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है।