UP Train Fire Incident: उत्तरप्रदेश के इटावा में ट्रेन हादसे की खबर बीती बुधवार रात सामने आई है जहां पर वैशाली एक्सप्रेस के एक कोच में आग लगने से 19 यात्री घायल हुए तो वहीं पर धुआं उठते देख यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई। बता दें, इससे पहले नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस (02570) में आग लग गई थी। ट्रेन का S-1 कोच पूरी तरह जल गया था।
कोच में आग लगने से मची अफरा- तफरी
आपको बताते चलें, वैशाली एक्सप्रेस सुबह दिल्ली से सहरसा के लिए रवाना हुई थी जहां पर रात करीब 2:30 बजे फ्रेंड्स कॉलोनी के रेलवे फाटक के पास यात्रियों ने धुंआ उठते देखा। बताया जा रहा है कि, आग S-6 बोगी में लगी थी। जहां पर ट्रेन की स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की होने की वजह से लोग कूदकर जान बचाने में कामयाब रहें। लोगों ने टीटीई और ट्रेन के चालक को सूचना दी। इसके बाद ट्रेन को प्लेटफॉर्म के पहले ही आउटर पर रोक दिया गया।
2nd major train fire incident in #Etawah within 7 hours. S6 coach of Saharsa (Bihar) bound 12554 #VaishaliExpress, standing at the outer of Etawah railway station caught fire in suspicious circumstances. 19 railway passengers injured. https://t.co/ddEbQarb8Z pic.twitter.com/RtVlBGhhLP
— Arvind Chauhan 💮🛡️ (@Arv_Ind_Chauhan) November 16, 2023
हादसे में इलाज जारी
आपको बताते चलें, आग की सूचना मिलते ही दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। एक घंटे से अधिक समय तक ट्रेन को रोकने के बाद उसको रवाना कर दिया गया। इसके अलावा हादसे में प्रशासन ने 11 लोगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
एक और ट्रेन हुई थी हादसे का शिकार
वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन हादसे से पहले एक और ट्रेन हादसे का शिकार हुई थी जहां पर बुधवार को नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस (02570) में आग लग गई थी। ट्रेन का S-1 कोच पूरी तरह जल गया था। चलती ट्रेन में धुआं उठता देख यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि, यह हादसा सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास शाम 6 बजे हुआ था। बताया जा रहा है कि उस समय ट्रेन की स्पीड 20 से 30 किमी प्रतिघंटा के बीच थी।
#WATCH इटावा, उत्तर प्रदेश: नई दिल्ली-दरभंगा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में बीती रात सराय भोपत रेलवे स्टेशन के पास आग लग गई।
ट्रेन के जले हुए डिब्बे को इंजन की मदद से स्टेशन से हटाया जा रहा है। pic.twitter.com/xfBHJQE7Kg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2023
यात्री छठ मनाने अपने घर जा रहे थे जहां पर बोगी में आग लगने से यात्रियों का सामान जलकर खाक हुआ है। घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे के बाद कानपुर-दिल्ली रेल मार्ग पर ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन बंद कर दी गई थी। 16 ट्रेनें प्रभावित हुई थीं।
ये भी पढ़ें
Viral Video: बच्चे ने जुगाड़ से बना डाली देसी वॉशिंग मशीन, नहीं होगा यकीन, वायरल हुआ वीडियो
Bathua Saag Benefits: सर्दियों में बथुआ का साग सेहत के लिए होता है फायदेमंद, जानिए इसके और खास फायदे
MP Election 2023: चुनाव आयोग ने नहीं दी DA बढ़ाने की अनुमति, वोटिंग के बाद होगा फैसला
MP Election 2023: मध्यप्रदेश में थमा चुनावी प्रचार-प्रसार, 17 नवंबर को मतदान
UP Train Fire Incident, Itawah, Vaishali Express, Darbhanga express