Advertisment

Magh Mela 2024:प्रयागराज के किन्नर अखाड़ा में लगी आग, तीन लोग झुलसे

Magh Mela 2024: प्रयागराज में किन्नर अखाड़ा के शिविर में देर रात आग लगने से तीन लोग झुलस गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

author-image
Kalpana Madhu
Magh Mela 2024:प्रयागराज के किन्नर अखाड़ा में लगी आग, तीन लोग झुलसे

हाइलाइट्स

  • शिविर में देर रात लगी आग
  • छह टेंट जलकर राख
  • तीन लोग झुलसे

Magh Mela 2024: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में किन्नर अखाड़ा के शिविर में देर रात आग लगने से तीन लोग झुलस गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, किन्नर अखाड़ा के शिविर में लगी आग में झुलसे घायलों को मेला स्थित गंगा अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय (एसआरएन) भेज दिया गया।

Advertisment

मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद ने बताया कि कल देर रात किन्नर अखाड़ा के शिविर में अचानक आग लग गई, जिसमें तीन लोग झुलस गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को गंगा अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर एसआरएन स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया हालांकि आग में काफी सामान जलकर खाक हो गया।

किन्नर अखाड़ा की सदस्य राधिका तिवारी ने बताया कि शिविर में आग लगने से खाने-पीने का सामान, बिस्तर, कपड़े आदि सब कुछ जल गए।

Advertisment

   महामंडलेश्वर भवानी मां के भाई सहित तीन लोग झुलसे

इस आग में महामंडलेश्वर भवानी मां के भाई, भाभी और एक रिश्तेदार गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

शिविर में उपस्थित जर्मनी की अनीशा गोमदीज का डिप्लोमैट पासपोर्ट और पैसा जलकर राख हो गया है। दमकल कर्मियों ने आग बुझाई।

   माघ मेला में 48 घंटे तक हाई अलर्ट

मौनी अमावस्या पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर माघ मेला में इमरजेंसी प्लान लागू करते हुए 48 घंटे के लिए हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

Advertisment

माघ मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद ने बताया कि गुरुवार सुबह 12 बजे से शनिवार सुबह 12 बजे तक अतिरिक्त सतर्कता बरतने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।

शहर से लेकर पूरे मेला क्षेत्र की पांच सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है।

Latest Prayagraj News in Hindi Prayagraj Hindi Samachar Prayagraj News in Hindi akhada parishad prayagraj magh mela mauni amavasya 2024 kinnar akhada Magh mela
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें