हाइलाइट्स
-
शिविर में देर रात लगी आग
-
छह टेंट जलकर राख
-
तीन लोग झुलसे
Magh Mela 2024: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में किन्नर अखाड़ा के शिविर में देर रात आग लगने से तीन लोग झुलस गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, किन्नर अखाड़ा के शिविर में लगी आग में झुलसे घायलों को मेला स्थित गंगा अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय (एसआरएन) भेज दिया गया।
मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद ने बताया कि कल देर रात किन्नर अखाड़ा के शिविर में अचानक आग लग गई, जिसमें तीन लोग झुलस गए।
उन्होंने बताया कि घायलों को गंगा अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर एसआरएन स्थानांतरित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया हालांकि आग में काफी सामान जलकर खाक हो गया।
किन्नर अखाड़ा की सदस्य राधिका तिवारी ने बताया कि शिविर में आग लगने से खाने-पीने का सामान, बिस्तर, कपड़े आदि सब कुछ जल गए।
महामंडलेश्वर भवानी मां के भाई सहित तीन लोग झुलसे
इस आग में महामंडलेश्वर भवानी मां के भाई, भाभी और एक रिश्तेदार गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
शिविर में उपस्थित जर्मनी की अनीशा गोमदीज का डिप्लोमैट पासपोर्ट और पैसा जलकर राख हो गया है। दमकल कर्मियों ने आग बुझाई।
माघ मेला में 48 घंटे तक हाई अलर्ट
मौनी अमावस्या पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर माघ मेला में इमरजेंसी प्लान लागू करते हुए 48 घंटे के लिए हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
माघ मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद ने बताया कि गुरुवार सुबह 12 बजे से शनिवार सुबह 12 बजे तक अतिरिक्त सतर्कता बरतने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।
शहर से लेकर पूरे मेला क्षेत्र की पांच सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है।