/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhattishgarh-news.webp)
Chhattishgarh news
Chhattishgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग में पेंड्रा के गौरेला क्षेत्र में एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां बीजेपी नेता मनीष अग्रवाल के घर में भीषण आग लग गई। इस दुर्घटना में मनीष अग्रवाल और उनकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए हैं। दोनों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग सिलेंडर लीक होने के कारण लगी होने की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा गौरेला के एक रिहायशी इलाके में हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे और अधिक नुकसान होने से बचा लिया गया। फिलहाल, अधिकारी आग लगने के सही कारणों की जांच कर रहे हैं।
पेंड्रा:बीजेपी नेता मनीष अग्रवाल के घर लगी आग, मनीष अग्रवाल और उनकी पत्नी आग में झुलसे, अस्पताल में कराया भर्ती#Pendra#BJP#ManishAggarwal#housefire#cgnewspic.twitter.com/PUv6L3tQ6Q
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 3, 2024
रसोई से फैली आग
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मनीष अग्रवाल के गौरेला स्थित घर में सुबह अचानक आग लग गई, जिससे उनके घर में अफरा-तफरी मच गई। घटना गौरेला के रिहायशी इलाके स्टेशन रोड की है, जहां अग्रवाल के घर की रसोई से आग फैलनी शुरू हुई। प्रारंभिक जांच में सिलेंडर लीक होने की आशंका जताई जा रही है, जिससे आग तेजी से घर के अन्य हिस्सों में फैल गई।
इस हादसे में मनीष अग्रवाल और उनकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए हैं और दोनों को फौरन पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। आग से घर के अन्य दो सदस्य भी आंशिक रूप से झुलसे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें