/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/fire-3-1.jpg)
कपूरथला। (भाषा) पंजाब के कपूरथला में बुधवार दोपहर बाद लगी आग में करीब 250 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि आग की घटना के कारण 1,000 से अधिक प्रवासी मजदूर बेघर हो गए हैं।
#BigBreaking: Massive Fire at Railway Coach Factory, Kapurthala (Punjab) 😶 @PunYaab@811GK @chai2kul @UpdatesChennaipic.twitter.com/bEOXX4zgka
— AMRITSAR Updates (@UpdatesAmritsar) May 26, 2021
प्रशासन ने उनके लिए भोजन की व्यवस्था की है। उपायुक्त दीप्ति उप्पल ने कहा कि प्रशासन आग से हुए नुकसान का आकलन करेगा और लोगों को मुआवजा देगा। उप्पल ने कहा कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। रेल कोच फैक्ट्री के पास कपूरथला-सुल्तानपुरलोधी रोड के किनारे 500 से ज्यादा झुग्गियां हैं।भाषा उप्पल ने कहा कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। रेल कोच फैक्ट्री के पास कपूरथला-सुल्तानपुरलोधी रोड के किनारे 500 से ज्यादा झुग्गियां हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us