/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Fire-Accident-in-Gwalior.jpg)
Fire Accident in Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देर रात करीब 2 बजे तीन मंजिला घर में आग लग गई। इसके बाद करीब बीस मिनट बाद फायर बिग्रेड को इस आग के बारे में सूचना दी गई थी। जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था।
इस भीषण आग में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में एक ड्राई फ्रूट व्यपारी और उनकी दो बेटियां शामिल हैं। आग लगने की यह घटना ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके के संत कृपाल सिंह के आश्रम के पास बताई जा रही है।
व्यापारी का विजय गुप्ता बताया जा रहा है जो कि ड्राई फ्रूट का कारोबार करता था। उनके घर में नीचे मेवे का गोदाम बना हुआ था, जबकि ऊपर व्यापारी अपने पूरे परिवार के साथ रहता था।
पिता और दो नाबालिग बेटियों की दर्दनाक मौत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देर रात दरमियानी रात करीब 2 बजे के बीच बिल्डिंग में अचानक भीषण आग लग गई थी। वहीं, गुप्ता परिवार भी गहरी नींद में में था। साथ ही आसपास भी सन्नाटा पसरा हुआ था।
जब तक लोगों की नींद टूटी, तब तक आग की लपटों ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया था। आग की लपटे देख आसपास के पड़ोसी जल्दी से भाग कर आए और अपने स्तर पर आग बुझाने की नाकाम कोशिश की। साथ ही घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को भी आग की सूचना दे दी थी।
वहीं, सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड का दल भी मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में मौजूद 42 वर्षीय विजय गुप्ता, उनकी बेटियां अंशिका (17) और याशिका (17) की घर में ही दर्दनाक मौत हो गई।
पत्नी-बेटा सुरक्षित
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि विजय गुप्ता इस घर में अपनी वाइफ और तीन बच्चों के साथ रहता था। बुधवार शाम को विजय की पत्नी सुमन अपने बेटे अंश के साथ मायके गई थी। इससे उन दोनों की जान बच गई। वहीं, ग्रामीणों का मानना है कि घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी।
ये भी पढ़ें- Bihar Reservation Quota: पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार के आरक्षण सीमा बढ़ाने के फैसले को किया रद्द, अब क्या करेंगे CM
ये भी पढ़ें- MP News: सुबह 4 बजे दूसरे गांव से लाते हैं पानी, सरकार की नल जल योजना फेल, जिला प्रशासन बना दर्शक
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us