Advertisment

Yuvraj Controversy: SC/ST एक्ट के तहत हरियाणा में FIR दर्ज, चहल पर जातिसूचक टिप्पणी के बाद विवादों में आए

SC/ST एक्ट के तहत हरियाणा में FIR दर्ज, चहल पर जातिसूचक टिप्पणी के बाद विवादों में आए, FIR registered in Haryana under SC / ST Act, after Yuvraj Controversy remarks on Chahal

author-image
Bansal news
Yuvraj Controversy: SC/ST एक्ट के तहत हरियाणा में FIR दर्ज, चहल पर जातिसूचक टिप्पणी के बाद विवादों में आए

हिसार। (भाषा) हरियाणा पुलिस ने पिछले साल इंस्टाग्राम चैट के दौरान युजवेंद्र (Yuvraj Controversy) चहल के खिलाफ कथित जातिवादी टिप्पणी को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ एफआईआर (प्रथम सूचना रिपोर्ट) दर्ज की है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। युवराज ने पिछले साल भारतीय टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पर एक विवादित टिप्पणी की थी, जिसे लेकर उस समय सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ था।

Advertisment

इस 39 साल के पूर्व दिग्गज ने हालांकि इस पर माफी मांगते हुए कहा था कि उन्होंने (Yuvraj Controversy:)‘अनजाने में’ सार्वजनिक भावनाओं को आहत किया है। हांसी की पुलिस अधीक्षक निकिता गहलौत से सोमवार का बताया, ‘‘ वकील रजत कलसन की शिकायत के आधार पर हांसी पुलिस स्टेशन में युवराज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।’’ उन्होंने बताया कि कलसन ने पिछले साल पुलिस को शिकायत दी थी।

उन्होंने बताया कि भारतीय ढंड संहिता (आईपीसी) और एससी / एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के विभिन्न (Yuvraj Controversy:)प्रावधानों के तहत रविवार को मामला दर्ज किया गया है।पलिस ने कहा कि युवराज के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 153 ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास स्थान, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत और प्राथमिकी दर्ज की गई है। कलसन ने आरोप लगाया था कि युवराज की टिप्पणी ने दलित समुदाय की भावनाओं को आहत किया था। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोगों ने वीडियो देखा था।

Bansal News bansal breaking news Breaking News Today cricket buzz cricket controversy recent news on yuvraj Yuvraj Controversy Yuzvendra Chahal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें