/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/tej.jpg)
समस्तीपुर। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र और समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी विधायक तेजप्रताप यादव के खिलाफ बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान दाखिल हलफनामे में संपत्ति का पूरा ब्योरा नहीं देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है । रोसडा थाने के प्रभारी सीताराम प्रसाद ने बृहस्पतिवार को बताया कि तत्कालीन चुनाव अधिकारी ब्रजेश कुमार की शिकायत के आधार पर बुधवार को उक्त प्राथमिकी दर्ज की गयी ।
निर्वाचन आयोग में शिकायत की थी
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप पर 2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे में संपत्ति का ब्योरा छिपाने का आरोप है। जदयू ने तेजप्रताप के खिलाफ पूर्व में निर्वाचन आयोग में शिकायत की थी, जिसकी जांच के बाद उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें