Advertisment

Surguja CG Crime News: मंत्री के नशेड़ी जेठ पर एफआईआर, शिकायत करने वाले हेड कॉन्‍स्‍टेबल का ट्रांसफर

Surguja CG Crime News: मंत्री के नशेड़ी जेठ पर एफआईआर, शिकायत करने वाले हेड कॉन्‍स्‍टेबल का किया ट्रांसफर, 25 अगस्त की घटना

author-image
Sanjeet Kumar
Surguja CG Crime News

Surguja CG Crime News

Surguja CG Crime News: छत्तीसगढ़ में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जेठ और उसके साथी पर एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि मंत्री के पति के बड़े भाई राजू राजवाड़े और उसके साथी राजू सिंह अंबिकापुर के प्रतीक्षा बस स्टैंड पर शराब पी रहे थे।

Advertisment

इन दोनों ने बस स्टैंड पुलिस चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक के साथ कहासुनी और झूमाझटकी (Surguja CG Crime News) की बात सामने आई थी। पुलिस ने बस के एक कर्मचारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। बता दें कि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज किया गया है।

हंगामे का वीडियो हुआ था वायरल

बता दें कि अंबिकापुर में 25 अगस्त 2024 की रात पुलिस चौकी में हंगामा (Surguja CG Crime News) हुआ था। इसके बाद इसका वीडियो जमकर वायरल हुआ।  बताया जा रहा है कि बस स्टैंड पर खड़ी एक कार के चलते यात्री बस को खड़ी करने के लिए जगह नहीं मिल रही थी। इससे कुछ गाड़ी फंस गई थीं।

इस पर पुलिस चौकी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल देव नारायण नेताम ने कार हटाने के लिए कहा। यह बार कार में सवार लोगों को नागवार गुजरी और उन्‍होंने हेड कॉन्स्टेबल और बस के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की। इसके साथ ही उन्‍हें धमकाया

Advertisment

कॉन्‍स्‍टेबल ने की थी शिकायत

विवाद के बाद पुलिस (Surguja CG Crime News) दोनों को चौकी लेकर गई। जहां राजू राजवाड़े ने स्वयं को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का जेठ बताया। इसके साथ ही उनसे बात करने की बात कही। पुलिस के द्वारा दोनों लोगों का मुलाहिजा कराया इसके बाद छोड़ दिया। इस निरीक्षण की रिपोर्ट में राजू राजवाड़े और राजू सिंह नशे में पाए गए। प्रधान आरक्षक दोनों के खिलाफ गाली-गलौज और वर्दी का बैच खींचने की शिकायत की।

कोतवाली में दर्ज की गई एफआईआर

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Surguja CG Crime News) हो रहा है। साथ ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम आईडी से वीडियो जारी किया। इस पर कोतवाली पुलिस ने विवाद बढ़ने पर बस कर्मचारी सूरज सिंह की शिकायत पर राजू राजवाड़े और राजू सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

ये खबर भी पढ़ें: Raipur CG Crime: बुजुर्ग महिला को बेहोश कर ड्राइवर और कंडक्‍टर ने किया गैंगरेप, घर छोड़कर बस स्‍टैंड के पास रह रही थी महिला

Advertisment

हेड कॉन्‍स्‍टेबल का किया ट्रांसफर

इस मामले में पहले एसपी सरगुजा ने हेड कॉन्‍स्‍टेबल देव नारायण नेताम को लाइन अटैच (Surguja CG Crime News) कर दिया। इसके बाद इस मामले की जमकर किरकिरी हुई। इस पर एसपी ने हेड कॉन्स्टेबल को कोतवाली थाना क्षेत्र से हटाकर गांधीनगर थाने में तैनात कर दिया। बताया जा रहा है कि पहले हेड कॉन्स्टेबल ने भी शिकायत की थी, लेकिन किसी ने अपराध दर्ज नहीं किया।

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News video viral cg police FIR registered CG Politics cg politics news surguja news minister lakshmi rajwade surguja police surguja crime Raipur CG Crime
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें