Advertisment

Extortion Case: पूर्व पुलिस कमिश्नर के खिलाफ 15 करोड़ रुपए की जबरन वसूली के आरोप में FIR दर्ज

Extortion Case: पूर्व पुलिस कमिश्नर के खिलाफ 15 करोड़ रुपए की जबरन वसूली के आरोप में FIR दर्ज, FIR registered against former police commissioner for Extortion Case of Rs 15 crore

author-image
Shreya Bhatia
Extortion Case: पूर्व पुलिस कमिश्नर के खिलाफ 15 करोड़ रुपए की जबरन वसूली के आरोप में FIR दर्ज

मुंबई। (भाषा) मुंबई पुलिस ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी परमबीर सिंह, पांच अन्य पुलिसकर्मियों तथा दो अन्य लोगों के विरूद्ध एक बिल्डर से उसके खिलाफ मामले को वापस लेने के एवज में 15 करोड़ रूपये की कथित रूप से मांग किए जाने के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बिल्डर की शिकायत के आधार पर दक्षिणी मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस थाने में यह मामला दर्ज किया है। उन्होंने इस मामले का अधिक विवरण नहीं दिया।

Advertisment

 इस संदर्भ में बिल्डर के दो साझेदारों सुनील जैन एवं संजय पूर्णिमा को मामले में गिरफ्तार किया गया है। शिकायत के अनुसार जैन और पूर्णिमा ने पुलिस अधिकारियों के साथ साठगांठ कर बिल्डर के खिलाफ कुछ मामलों को वापस लेने की एवज में उससे 15 करोड़ रूपये की मांग की थी। अधिकारी ने बताया कि बिल्डर ने अपनी शिकायत में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त तथा अन्य का नाम लिया है। उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के समीप विस्फोटकों से लदा वाहन मिलने के मामले में निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की गिरफ्तारी के बाद इस साल मार्च में सिंह को मुंबई पुलिस के शीर्ष पद से हटा कर महानिदेशक होमगार्ड बना दिया गया था।

News state Maharashtra Mumbai national news india news in hindi Latest India News Updates FIR mumbai police Maharastra news hindi news mumbai police commissioner case of extortion Extortion Case Marine Drive Police Station Param Bir Singh Parambir Singh paramveer singh paramveer singh news परम बीर सिंह
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें