/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Mahadev-Satta-App.jpeg)
हाइलाइट्स
बृजमोहन का सवाल- शुभम सोनी के वीडियो पर जवाब दें बघेल ?
कांग्रेस का तंज, बीजेपी अपने काम को लेकर जनता के बीच जाएं
पूर्व भूपेश पर एफआईआर मामले की जांच के बाद की गई है
रायपुर। Mahadev Satta App: महादेव सट्टा ऐप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर एफआईआर दर्ज हो गई है। इस एफआईआर के बाद छत्तीसगढ़ का सियासी पारा हाई है।
इस मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम FIR में आया तो कांग्रेसी घबरा गए।
बीजेपी जिला कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने पूर्व सीएम पर कई आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि महादेव सट्टा ऐप (Mahadev Satta App) में भूपेश बघेल पर जांच के बाद एफआईआर दर्ज की गई है।
रानू साहू का नाम भी था
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/Mahadev-Satta-App-2.jpeg)
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कोयला घोटाले में रानू साहू का नाम सामने आया था। इसके बाद भी उन्हें अच्छी जगह पदस्थ किया गया, इसके पीछे किसका हाथ था। इस पर कांग्रेस को जवाब देना चाहिए।
पैसे किए थे बरामद
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि घोटाले में तत्कालीन मुख्यमंत्री का नाम आया तो घबरा गए। महादेव सट्टा ऐप (Mahadev Satta App) के आरोपी सीमदास के पास से जो ED ने पैसे बरामद किए थे, उसके बयान को सही मानते हैं कि नहीं मानते हैं, यह सवाल उन्होंने कांग्रेस से पूछा है।
वहीं उन्होंने सवाल पूछा है कि शुभम सोनी का जो वीडियो सामने आया था, उसके बारे में भूपेश बघेल का क्या कहना है ? उन्होंने कहा कि अभी तक जो जांच हुई है, उसमें पकड़े गए अभियुक्तों पर तथ्यात्मक बयान नहीं दिया।
अपने काम को लेकर जनता के बीच जाएं
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/Mahadev-Satta-App-1-839x559.jpeg)
संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को पीएम नरेंद्र मोदी के दो कार्यकाल के कामों को लेकर जनता के बीच जाना चाहिए।
बीजेपी विपक्ष के नेताओं का चरित्र खराब कर, उन पर आरोप लगाकर जनता के बीच जा रही है। यही मोदी सरकार की सबसे बड़ी असफलता है।
बीजेपी मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल पर वोट मांगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता को बताएं कि महंगाई कितनी कम हुई, गरीबी कितनी कम हुई, कितने लोगों को रोजगार दिया।
किसानों की आय में बढ़ोतरी हुई ? ये असल मुद्दे हैं, लेकिन बीजेपी इन मुद्दों पर कोई बात नहीं करती है।
बघेल की लोकप्रियता से डरी बीजेपी
शुक्ला ने कहा कि बीजेपी भूपेश बघेल (Mahadev Satta App) की लोकप्रियता से डरी हुई है। यही वजह है कि बीजेपी चुनाव से पहले ईडी, आईटी समेत कई सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग करती है।
बीजेपी ने इसका प्रयोग विधानसभा से पहले भी किया था अब लोकसभा चुनाव से पहले भी किया जा रहा है।
भूपेश बघेल केवल राजनांदगांव से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन उनकी उम्मीदवारी से छत्तीसगढ़ में माहौल बना हुआ है। इससे बीजेपी डरी हुई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें