Advertisment

Lok Sabha Chunav में बस्तर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा पर FIR, जानें पूरा मामला

Lok Sabha Chunav के लिए कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लकमा कल अपना नामांकन भरेंगे.  इसके पहले उनके खिलाफ FIR दर्ज हो गई है.

author-image
Rohit Sahu
Lok Sabha Chunav में बस्तर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा पर FIR, जानें पूरा मामला

   हाइलाइट्स

  • लोकसभा चुनाव के लिए कवासी लकमा कल भरेंगे नामांकन
  • नामांकन भरने से पहले उनके खिलाफ दर्ज हुई FIR
  • पहले चरण में होगा बस्तर सीट पर चुनाव
Advertisment

Lok Sabha Chunav के लिए कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लकमा कल अपना नामांकन भरेंगे.  इसके पहले उनके खिलाफ FIR दर्ज हो गई है.

बता दें कांग्रेस ने बस्तर लोकसभा सीट से कवासी लकमा को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) के पहले चरण में ही मतदान होगा. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही. 

   आचार संहिता के उल्लंघन के चलते FIR

[caption id="" align="alignnone" width="746"]lok sabha chunav कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा[/caption]

Advertisment

कवासी लखमा पर आचार संहिता के उल्लंघन के चलते FIR दर्ज हुई है. मामले में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य पर भी FIR दर्ज हुई है.

कवासी लखमा फिलहाल कोंटा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वे भूपेश सरकार में आबकारी मंत्री भी रह चुके हैं. इनकी वरिष्ठता और बस्तर में अच्छी धाक के चलते उन्हें कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. 

   ये है पूरा मामला 

[caption id="" align="alignnone" width="740"]Lok sabha Chunav कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा तस्वीर में कैश देते हुए दिखाई दे रहे हैं[/caption]

Advertisment

दरअसल कांग्रेस नेता कवासी लखमा जगदलपुर के होलिका दहन के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने होलिका दहन समिति को कैश में चंदा दिया था.

कैश में पैसे देते हुए उनकी एक तस्वीर वायरल हुई है. इसके बाद उनके खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया.

विधायक पर आचार संहिता के कैश चंदे के रूप में देने की कोशिश को लेकर मामला दर्ज हुआ है. प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप ने उनकी चुनाव आयोग में शिकायत की है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Hasdeo Forest बचाव समित के धरना स्थल पर लगी आग,  9 लाख पेड़ों को बचाने के लिए 755 दिन से प्रदर्शन जारी, जानें पूरा मामला

   इन धाराओं में हुआ मामला दर्ज 

[caption id="" align="alignnone" width="774"]Loksabha chunav कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ जगदलपुर कोतवाली में मामला दर्ज[/caption]

बीजेपी नेता और मंत्री केदार कश्यप की शिकायत के बाद जगदलपुर कोतवाली में कवासी लखमा और कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ.

पुलिस ने धारा लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 और इंडियन पेनल कोड की धारा 171 बी,  171 ग, और 171 ई, एवं 188 के तहत मामला दर्ज कर किया है. 

हालांकि FIR के बाद से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. वे कल लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) के लिए अपना नामांकन भरेंगे. 

बता दें कवासी लखमा कोंटा विधानसभा सीट से लगातार 6 बार के विधायक हैं.  उन्हें लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है, उनके सामने बीजेपी से महेश कश्यप होंगे.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें