हाइलाइट
-
रायगढ़ से सामने आया धर्मांतरण का मामला
-
ईसाई साहित्य के लिए कर रहे थे प्रेरित
-
बजरंग दल और मसीह समाज के बीच झूमा-झटकी
-
9 महिलाओं सहित 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
Raigarh Religious Conversion: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में धर्मांतरण मामले में पुलिस ने 9 महिलाओ सहित 14 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर जेल भेजा है. आरोपियों के खिलाफ बलवा की धाराओं के आलावा धर्मांतरण कराने का जुर्म दर्ज किया गया है. शहर के सावित्री नगर इलाके में घर्मांतरण को लेकर शनिवार की सुबह जमकर हंगामा हुआ था. सावित्री नगर के एक मकान में धर्मांतरण की शिकायत मिली थी, जिस पर स्थानीय लोगों के साथ हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओ ने विरोध जताया था l इस दौरान उनके बीच मारपीट भी हुई थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.
रायगढ़ में धर्मांतरण मामले में 14 लोगों पर FIR, पं धीरेंद्र शास्त्री ने एक हजार लोगों को कराई घर वापसी | CG News
.#CGNews #chhattisgarh #raigarh #Religionchange #panditdhirendrashastri #BreakingNews pic.twitter.com/Koer8b9qbC— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 28, 2024
संबंधित खबर:
Raigarh News: रायगढ़ से सामने आया धर्मांतरण का मामला, 7 लोग मकान में करवा रहे थे धर्मांतरण
अरुण साव का बयान आया सामने
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में धर्मांतरण मामले में डिप्टी सीएम का बयान सामने आया है. उन्होनें कहा कि “धर्मांतरण रोकने को लेकर कानून बन सकता है.साथ ही उन्होनें कहा ‘धर्मांतरण रोकने के लिए BJP सरकार हर उपाय करेगी’.
सावित्री नगर इलाके से मिली थी शिकायत
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मिल थाना क्षेत्र के सावित्री नगर इलाके में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. मौके पर बजरंग दल और मसीह समाज के बीच झूमा झटकी हुई है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिन पर महिलाओं को ईसाई साहित्य के लिए प्रेरित करने का आरोप लगा है.रायगढ़ पुलिस को एक मकान में धर्मांतरण होने की शिकायत मिली थी.जिसमें बतया गया था कि बाहर से लोग छत्तीसगढ़ आकर प्रार्थना सभा करा रहे थे.
CG News: रायगढ़ में सावित्री नगर इलाके में धर्मांतरण को लेकर हंगामा, बजरंग दल और मसीह समाज के बीच झूमा झटकी#CGNews #chhattisgarhnews #raigarhnews pic.twitter.com/Ejh3KZtPsB
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 27, 2024
बजरंगदल ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
बजरंग दल ने सावित्री नगर में एक शख्स के घर के सामने हनुमान चालीसा का पाठ कर विरोध प्रदर्शन किया.बजरंग दल के कार्यकर्ता स्टेशन चौक पर जुनेजा ब्रदर्स के आवास के सामने पहुंचे और सड़क पर खड़े होकर हनुमान चालीसा पढ़ी.बजरंग दल का आरोप है कि मकान मालिक ने मसीह समुदाय के लोगों को मकान किराए पर दिया था. बजरंग दल ने मकान मालिक की मानसिक शुद्धिकरण के लिए उसके घर के सामने हनुमान चालीसा का पाठ किया.
संबंधित खबर:
Raigarh News: रायगढ़ में केलो नदी के किनारे कार नदी में बही, देखें वीडियो
हिंदू धर्म के लोगों ने जताया विरोध
मिल थाना क्षेत्र पुलिस को जानकारी मिली थी कि सावित्री नगर इलाके के एक मकान में ईसाई साहित्य के लिए प्रेरित करकर धर्मांतरण किया जा रहा था. इस बात की जानकारी जैसे ही बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ताओं को मिली तो वह भी भवन में पहुंचे और दोनो पक्षों के बीच जमकर झूमा झटकी और हंगामा हुआ.
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मसीही समुदाय के साथ लोगों को हिरासत में लिया है.भवन से मसीही साहित्य और डीवीडी, प्रोजेक्टर भी पुलिस ने जब्त किया है. मामले में स्थानीय लोगों का आरोप है कि वह सिर्फ जानकारी लेने के लिए भवन में पहुंचे थे लेकिन मसीही समुदाय के लोगों ने पहले से मारपीट की.
संबंधित खबर:
CG News: रायगढ़ में 3 लकड़कियों ने काम के बहाने की 8 लाख लूट, मालिक का बनाया वीडियो, गिरफ्तार
हिन्दू लोगों पर बना रहे थे दवाब
बताया जा रहा है कि इस भवन में मौजूद एक भी व्यक्ति क्रिश्चियन नहीं था बल्कि सभी हिन्दू थे. जिन्हें मसीही समुदाय में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा रहा था. जब उन्होंने आपत्ति की तो मशीन समाज के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. इस मामले में पुलिस का कहना है की शिकायत के आधार पर 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है. अब तक धर्मांतरण की पुष्टि नहीं हुई है मामले में जांच की जा रही है.