Advertisment

दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार और हेमंत कटारे पर FIR: रामनिवास रावत के पुराने वीडियो को वायरल कर छवि धूमिल करने का आरोप

FIR On Congress Leaders MP: दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंघ सिंघार, हेमंत कटारे पर FIR दर्ज। इस मामले में हुआ केस

author-image
Rohit Sahu
दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार और हेमंत कटारे पर FIR: रामनिवास रावत के पुराने वीडियो को वायरल कर छवि धूमिल करने का आरोप

FIR On Congress Leaders MP: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के बीच कांग्रेस के सीनियर नेताओं पर FIR हुई है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ भाजपा के जिला महामंत्री अरविंद सिंह जौदोन ने केस दर्ज कराया है। जादौन ने तीनों नेताओं पर बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत की छवि खराब करने का आरोप लगाया है।

Advertisment
कांग्रेस नेताओं ने 6 साल पुराना वीडियो किया शेयर

https://twitter.com/UmangSinghar/status/1849710445013147694

बीजेपी नेता अरविंद जादौन ने बताया कि कांग्रेस नेताओं ने 6 साल पुराना वीडियो शेयर किया है। जिसमें कराहल के पहेला गांव के लोग रामनिवास रावत को पानी की समस्या के बारे में बता रहे हैं। लेकिन अब गांव में पानी की समस्या नहीं है, फिर भी कांग्रेस इसे वर्तमान स्थिति का बताकर प्रचारित कर रही है, जिससे रावत की छवि धूमिल हो रही है।

कांग्रेस ने किया पलटवार, FIR से हमेंं न डराएं

इस मामले पर सबलगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक बैजनाथ कुशवाह ने कहा कि उनकी (भाजपा) की सरकार है। वह कुछ भी करा सकते हैं। जब डेढ़ से दो साल पुराना विधायक बाबू जंडेल का वीडियो वायरल करके उनके खिलाफ FIR करा सकते हैं, तो वे कुछ भी करा सकते है। उन्हें जितनी FIR करानी हैं, करा लें। हम डरने और रुकने वाले नहीं हैं। उपचुनाव में जीतकर हम जवाब देंगे।

विजयपुर थाने में दर्ज हुई FIR

विजयपुर थाना टीआई पप्पू सिंह यादव का कहना है कि तीनों नेताओं पर आरोप है कि बीजेपी नेता के खिलाफ भ्रामक प्रचार करके छवि बिगाड़ने की का आरोप है। इसमें उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2033 की धारा 223 के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले में आईटी एक्ट की धाराओं के तहत भी कार्रवाई की भी तैयारी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: योगी के बयान को RSS का समर्थन: सरकार्यवाह होसबोले ने कहा- हिंदू समाज एकता में नहीं रहेगी तो बंटेंगे तो कटेंगे हो सकता है

बीजेपी ने बिना अनुमति सभा करने का भी लगाया आरोप

भाजपा नेताओं ने शनिवार को ही कलेक्टर किशोर कान्याल को ज्ञापन सौंपा। इसमें शिकायत की गई है कि 25 अक्टूबर को कांग्रेस नेताओं ने विजयपुर में रैली निकालने की अनुमति ली। इसके साथ ही तहसील कार्यालय पर बिना अनुमति के सड़क पर सभा की। इससे जाम की स्थिति बनी। लोगाें को परेशानी भी हुई। ऐसे में कांग्रेस नेताओं ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। भाजपा नेताओं ने कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें: गुना के मारकी मऊ पटाखा बाजार में भड़की आग: एक के बाद एक 30 दुकानों में भड़क उठी लपटें, 6 बाइक जलकर खाक

Advertisment
Digvijay Singh umang singhar Hemant Katare FIR On Congress Leaders MP:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें