Advertisment

Bhilai DPS School: डीपीएस स्‍कूल में छात्रा से छेड़छाड़ वाले मामले में दो महीने बाद एफआईआर, जांच कमेटी गठित

Bhilai DPS School: डीपीएस स्‍कूल में छात्रा से छेड़छाड़ वाले मामले में दो महीने बाद एफआईआर, जांच कमेटी गठित

author-image
Sanjeet Kumar
Bhilai DPS School

Bhilai DPS School

Bhilai DPS School: छत्तीसगढ़ भिलाई शहर में चल रहे डीपीएसजी स्कूल में 5 साल की मासूम से लैंगिक छेड़छाड़ का मामला दो महीने पहले आया था। इस मामले में अब पुलिस ने दो महीने बाद पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने जमकर सरकार को घेरा था और कार्रवाई करने की मांग की थी।

Advertisment

बता दें कि दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने टीसी की मांग को लेकर आए आवेदन के आधार पर एफआईआर (Bhilai DPS School) दर्ज किए जाने की पुष्टि की है। पुलिस ने जानकारी दी है कि बालिका के पालकगण स्कूल में टीसी लेने के लिए गए थे, उन्‍होंने इसके लिए आवेदन दिया था। इस आवेदन में एब्यूज शब्द का इस्‍तेमाल था। बताया जा रहा है कि स्‍कूल प्राचार्य टीसी नहीं दे रहे थे। यह मामला उजागर हुआ तो पुलिस ने जांच की।

आवेदन में ऐसी बात कि कन्‍फ्यूजन

पुलिस ने जानकारी दी कि परिजनों ने जब स्‍कूल (Bhilai DPS School) को टीसी के लिए आवेदन दिया है। उस आवेदन को पढ़कर अभी स्‍पष्‍ट नहीं किया जा सकता है। आवेदन में परिजनों ने बच्ची से लैंगिक एब्यूज की बात का जिक्र किया है या फिर अन्‍य कोई व्यवहार किए जाने की बात कही गई है। हालांकि पुलिस ने इसी आवेदन को आधार मानकर एफआईआर दर्ज की है।

परिजनों का इस मामले में किनारा

इधर इसी मामले में पुलिस (Bhilai DPS School) ने परिजनों को लेकर भी बड़ी जानकारी दी है। पुलिस ने जानकारी दी कि FIR के उपरांत महिला थाने में परिजनों के बयान लिए गए थे। इस दौरान परिजनों ने बच्‍ची के साथ किसी भी प्रकार से गलत व्यवहार होने की बात से इनकार किया है। वहीं पुलिस के द्वारा इस मामले में एफआईआर दर्ज करने पर नाराजगी व्‍यक्‍त की थी।

Advertisment

मेडिकल रिपोर्ट भी आई थी निगेटिव

जानकारी मिली है कि दो महीने पहले अचानक से बच्‍ची (Bhilai DPS School) की तबीयत बिगड़ गई थी। इस पर परिजनों ने बच्‍ची को प्राइवेट अस्‍पताल में दिखाया था। जहां जांच में लैंगिक छेड़छाड़ की पुष्टि नहीं की गई थी। यहां जो जांच की गई थी उसमें जो रिपोर्ट आई है उसमें यूटीआई (यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन) की पुष्टि की गई थी। इस मामले में डॉक्टर्स कहते है कि इस तरह के इन्फेक्शन कई बार हो जाते हैं।

कांग्रेस हुई थी इस मामले में हमलावर

बता दें कि 5 जुलाई 2024 को भिलाई (Bhilai DPS School) के डीपीएस में नर्सरी की पांच वर्षीय छात्रा की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। बच्ची को पेशाब करने में जलन और दर्द की शिकायत हो रही थी। इस पर यह बात उठी थी कि बच्ची से लैंगिक छेड़‌छाड़ हुई है।

इस बात के उजागर होने पर लोगों ने स्कूल प्रबंधन की लापरवाही और एक आया पर ऐसा करने का आरोप लगाया। इस मामले में पुलिस ने जांच की, लेकिन लैंगिक छेड़छाड़ की कोई बात सामने नहीं आई थी।

Advertisment

इस मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सरकार पर जमकर हमला बोला था। इतना ही नहीं उन्‍होंने दुर्ग एसपी पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं उन्‍होंने दुर्ग एसपी को गुंडा त‍क कह दिया था। अब यह माना जा रहा है कि राजनीतिक दबाव के चलते यह एफआईआर दर्ज की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: Pitru Paksha Rules: श्राद्धपक्ष में क्यों नहीं कटवाना चाहिए बाल और नाखून, इससे क्या होता है, जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News Bhilai News CG Politics cg politics news bhilai police Congress leader bhupesh baghel dps bhilai
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें