Advertisment

MP News: चौथी की छात्रा को शिक्षक ने जड़ा थप्पड़ तो, पिता ने शिक्षक पर दर्ज करा दी FIR, जानें क्या है पूरा मामला

MP News: चौथी की छात्रा को शिक्षक ने जड़ा थप्पड़ तो, पिता ने शिक्षक पर दर्ज करा दी FIR,जानें क्या है पूरा मामला

author-image
BP Shrivastava
MP News: चौथी की छात्रा को शिक्षक ने जड़ा थप्पड़ तो, पिता ने शिक्षक पर दर्ज करा दी FIR, जानें क्या है पूरा मामला

MP News: मध्यप्रदेश के शहडोल के एक प्राइमरी स्कूल के शिक्षक ने मासूम छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद छात्रा के पिता ने शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। कक्षा चार में पढ़ने वाली छात्रा की सिर्फ इतनी गलती थी, वह शिक्षक से बिना पूछे वॉशरूम चली गई थी।
मामला, शहडोल जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्रके ग्राम जमोडी स्थित सरकारी स्कूल का (MP News) है।

Advertisment

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस ने बताया कि ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम जमोडी के रहने वाली कक्षा चौथी की 9 वर्षीय छात्रा प्रतिदिन की तरह स्कूल गई थी, जहां वह शिक्षक को बिना बताए क्लास से बाहर चली गई और कुछ देर बाद वापस आई। इस बात से शिक्षक (रामरसीले पनिका) काफी नाराज हो गए, जिसके बाद शिक्षक ने छात्रा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। फिलहाल, तो छात्रा ने कोई विरोध नहीं किया, लेकिन घर पहुंचकर पूरी घटना को अपने पेरेंट्स को (MP News) बताया।

विभाग के अफसर भी हरकत में आए

घटना की पुष्टी के लिए मंगलवार की सुबह शिक्षा विभाग के अधिकारी भी छात्रा के पास पहुंचे। परिजनों ने बताया कि थाने में शिकायत के साथ-साथ उन्होंने इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के सीनियर अधिकारियों को दी (MP News) थी।

ये भी पढ़ें: MP Paralympic Players: CM मोहन यादव का ऐलान, पेरिस पैरालंपिक खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी और 1-1 करोड़ सम्मान निधि देगी

Advertisment

इस कारण से छात्रा क्लास से गई थी

घटना के संबंध में थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय ने बताया कि सरकारी स्कूल के एक शिक्षक के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर जांच कराई जा रही है। छात्रा के अनुसार उसका पेट खराब होने के कारण वह जल्दबाजी में कक्षा से कुछ देर के लिए बाहर चली गई थी और वापस कक्षा में आने के बाद शिक्षक ने बिना बताए जाने के लिए उसे थप्पड़ मार दिया। फिलहाल मामला ने तूल पकड़ लिया (MP News) है।

ये भी पढ़ें: IAS P Narhari: साइबर ठगों के निशाने पर IAS पी नरहरी, फर्जी आईडी से भेज रहे फ्रेंड्स रिक्वेस्ट, मांग रहे कॉन्टेक्ट नंबर

government school मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश समाचार MP news madhya pradesh news in hindi madhya pradesh news today एमपी न्यूज शहडोल Case Registered Shahdol शहडोल न्यूज़ jamodi village teacher slapped beohari police station जामोडी गांव शासकीय स्कूल शिक्षक ने थप्पड़ मारा मामला दर्ज कराया ब्योहारी थाना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें