Singer Hansraj Raghuvanshi: फेमस सिंगर बाबा हंसराज रघुवंशी के खिलाफ छत्तीसगढ़ में एफआईआर दर्ज हो गई है। रायपुर में गायक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। इस धोखाधड़ी के मामले में सिंगर की मुश्किलें बढ़ गई है। सिंगर को बयान दर्ज कराने के लिए रायपुर में आना होगा।
आरोप है कि कार्यक्रम में एडवांस और प्रोग्राम लेने के बाद भी सिंगर हंसराज रघुवंशी (Singer Hansraj Raghuvanshi) ने कार्यक्रम नहीं किया। 11 जून 2023 को इंडोर स्टेडियम में हंसराज रघुवंशी का कार्यकम तय किया गया था।
इस कार्यक्रम के लिए गायक की पत्नी कोमल सकलानी ने नकद रुपए लिए। इसके अलावा अर्बन लाइव एंटरटेनमेंट के माध्यम से लाखों रुपए एठ लिए, लेकिन इसके बाद कार्यक्रम आज तक नहीं किया गया।
रुपए एडवांस लेकर नहीं किया कार्यक्रम
धोखाधड़ी की जो शिकायत की गई है। उसमें जानकारी दी गई कि 11 जून 2023 को जो कार्यक्रम तय किया गया था। वह कार्यक्रम नहीं किया गया। इतना ही नहीं इस तारीख के कार्यक्रम को लेकर एडवांज रुपए भी लिए गए। जबकि यह कार्यक्रम नहीं किया गया।
इस मामले में इवेंट कंपनी की संचालिका ने जानकारी दी कि हंसराज रघुवंशी (Singer Hansraj Raghuvanshi) का कार्यकम 11 जून को तय हुआ था। इसी बीच कांग्रेस का कार्यक्रम तय हो गया था। इसके कारण गायक के इवेंट के लिए दी गई जगह, कांग्रेस के कार्यक्रम के लिए आवंटित कर दी गई। ऐसा होने पर कंपनी ने कुछ अन्य जगह प्रोग्राम तय कर लिए।
ये खबर भी पढ़ें: Amit Shah in Chhattisgarh: महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम जाएंगे शाह, वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों की बैठक करेंगे गृहमंत्री
नहीं किया पैसा वापस, की शिकायत
शिकायत में बताया गया कि सिंगर हंसराज रघुवंशी (Singer Hansraj Raghuvanshi) ने 11 जून 2023 को तय किए गए कार्यक्रम के लिए एडवांस 10 लाख 20 हजार रुपए ले लिए थे। इसके बाद कार्यक्रम नहीं किया। रायपुर की इवेंट कंपनी संचालक युवती ने धोखाधड़ी का आरोप लगाकर पुरानी बस्ती थाने में शिकायत कराई है।
उन्होंने बताया कि अनुबंध के अनुसार हंसराज रघुवंशी को पैसा वापस करना चाहिए था या फिर नई तारीख देकर कार्यक्रम करना था। हंसराज ने दोनों ही नहीं किया। युवती ने अर्बन लाइव एंटरटेनमेंट कम्पनी और हंसराज रघुवंशी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।