/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/o4wj04n3-Ujjain-News-9.jpg)
FIR Against Sanjay Raut: शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल शिवसेना नेता ने मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के बंद होने को लेकर उनके बयान दिया था। राउत (Shivsena Leader Sanjay Raut) ने 7 अक्टूबर को मुंबई में यह बयान दिया था, जिसके बाद भोपाल में भाजपा महिला मोर्चा की नेता सुषमा चौहान ने क्राइम ब्रांच के एसीपी मुख्तार कुरैशी से शिकायत की थी। जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने भी राउत के बयान पर पलटवार किया, इसे महाराष्ट्र के मतदाताओं को गुमराह करने वाला बताया।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1844052030043861450
महाराष्ट्र में भी जारी लाड़ली बहन योजना
महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) सरकार लाड़ली बहन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अगली बार सरकार बनने पर इस राशि को 3000 रुपये प्रति माह तक बढ़ाने का वादा भी किया है। यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए है।
संजय राउत ने योजना को बताया फेल
संजय राउत ने लाड़ली बहन योजना को अवैध और राजनीतिक खेल करार दिया है उन्होंने कहा कि यह पूरे देश में कहीं भी सफल नहीं होगी। उन्होंने सवाल किया कि मध्य प्रदेश में यह योजना वास्तव में शुरू है या नहीं, और राज्य के वित्त सचिव के आदेश क्या हैं। उनका मानना है कि यह योजना फलदायी नहीं होगी और पूरी अर्थव्यवस्था को चरमरा देगी। राउत के अनुसार, यह योजना महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के नाम पर केवल राजनीतिक लाभ उठाने का एक तरीका है। उन्होंने यह भी कहा कि यह योजना पूरे देश में कहीं भी सफल नहीं होगी और यह केवल मध्य प्रदेश सरकार की राजनीतिक आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें: MP राज्य प्रशासनिक और पुलिस सेवा के अधिकारियों का प्रमोशन: इन अफसरों को अवार्ड होगा IAS और IPS पद, UPSC को भेजा प्रस्ताव
संजय राउत के बयान का सीएम मोहन यादव ने दिया जवाब
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिवसेना नेता संजय राउत के लाड़ली बहना योजना बंद होने के बयान का खंडन किया। उन्होंने कहा कि योजना शुरू होने से लेकर लगातार 1 करोड़ 29 लाख बहनों को हर महीने निश्चित समय पर पैसे मिल रहे हैं। कोई ऐसा महीना नहीं जा रहा है, जिसमें यह राशि नहीं डाली गई है। लेकिन, हार के डर से शिवसेना (UBT) के लोग महाराष्ट्र के चुनाव में मतदाताओं को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: भोपाल में संजय राउत पर FIR: बीजेपी महिला मोर्चा ने की थी शिकायत, लाड़ली बहना योजना को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें