Advertisment

Bagheshwar Dham: पंडित Dhirendra Shastri की फिर बढ़ीं ​मुश्किलें, FIR दर्ज, प्रतिबंध लगाने की मांग

Bagheshwar Dham: पंडित Dhirendra Shastri की फिर बढ़ीं ​मुश्किलें, FIR दर्ज, प्रवचन पर प्रतिबंध लगाने की मांग

author-image
Preeti Dwivedi
Bagheshwar Dham: पंडित Dhirendra Shastri की फिर बढ़ीं ​मुश्किलें, FIR दर्ज, प्रतिबंध लगाने की मांग

Bagheshwar Dham Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा घिरे रहते हैं। उनके द्वारा एक बार फिर कुछ इसी तरह का बयान दिया गया है। जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Advertisment

छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम (Bagheshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) अपनी बेबाक वकतत्व शैली और हिन्दुत्व को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते हैं। जिसके चलते कई बार उनके बेबाक बोल लोगों को ठेस पहुंचा जाते हैं।

      ये था विवादित बयान

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) हमेशा से किसी न किसी समाज को लेकर विवादित बयान देते आए हैं। हाल ही उन्होंने मानव धर्म के संस्थापक बाबा जुमदेव (Baba Jumdev) और उनके सेवकों के बारे में आपत्तिजनक बयान दिया है। जिसके बाद धीरेंद्र शास्त्री महाराज के खिलाफ पर नागपुर के मोहाड़ी पुलिस स्टेशन में धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज कर लिया गया है।

   2 अप्रैल तक चलनी है कथा

आपको बता दें भंडारा जिले के मोहाड़ी शहर में 27 मार्च से 2 अप्रैल तक चंदू बाबा स्टेडियम में धीरेंद्र शास्त्री यानी बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार (Dhirendra Shastri Divya Darbar) चल रहा है। इसी दिव्य दरबार में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मानवधर्म के संस्थापक जुमदेव थुबरीकर के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दे दिया।

Advertisment

जिसके चलते लाखों अनुयायियों की भावनाएं आहत पहुंचाने के मामले में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ भंडारा गोंदिया जिले और विभिन्न पुलिस स्टेशनों में शिकायत दर्ज की गई है।

   क्या था मामला

आपको बता दें बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नागपुर (Nagpur News) के भंडारा जिले के मोहाड़ी में प्रवचन कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें धीरेंद्र शास्त्री महाराज (Dhirendra Krishna Shastri Maharaj) ने बाबा जुमदेव और उनके सेवक को लेकर आपत्तिजनक बयान दे डाला।

जिसके बाद मानव धर्म सेवकों में असंतोष फैल गया। जिसके बाद हजारों की संख्या में सेवक मोहदी में प्रवेश कर गए। इसमें सेवकों ने धीरेंद्र शास्त्री महाराज के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई। साथ ही सभी की मांग है कि इस मामले पंडित धीरेन्द्र शास्त्री माफी मांगें।

Advertisment

[caption id="attachment_317994" align="alignnone" width="603"]Bageshwar Dham Dhirendra Shastri in Nagpur महाराष्ट्र के भंडारा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान भक्तों की भीड़ देखने को मिली।[/caption]

   तनाव के बाद मामला दर्ज

तनाव का माहौल बढ़ता देख अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ईश्वर कटकड़े मोहाडी, जिला पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर मामले को शांत कराया। सेवकों से बात करने के बाद मांग मानने का आश्वासन दिया गया।

जिसके बाद मामला शांत हुआ। सूरजलाल अंबुले की शिकायत पर दोपहर के बाद धीरेंद्र शास्त्री महाराज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अब उनकी उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की जा रही है।

Advertisment

  कलमना थाने में शिकायत दर्ज

बागेश्वर बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें फौरन गिरफ्तार करने की मांग की गई है। इस बारे में कलमना थाने में शिकायत की गई है।

इतना ही नहीं, बागेश्वर बाबा (Bageshwar Baba) के सभी प्रकार के प्रवचनों पर पाबंदी लगाने की भी मांग भी बाबा जुमदेव महाराज के साधकों ने की है। रविवार को बड़ी संख्या में बाबा जुमदेव महाराज के सेवकों ने कलमना थाने पहुंचकर बागेश्वर बाबा के खिलाफ लिखित शिकायत दी। थाने का घेराव करने से कुछ देर के लिए तनावपूर्ण माहौल हो गया था।

वरिष्ठ थानेदार गोकुल महाजन ने सभी सेवकों को शांत कराया और उनसे शिकायत ली। सूत्रों से पता चला है कि, भंडारा के मोहाड़ी में शनिवार को भागवत सप्ताह में महानत्यागी बाबा जुमदेव महाराज (Baba Jumdev Maharaj)  व उनके सेवकों के खिलाफ बागेश्वर बाबा द्वारा हनुमानजी की पूजा को लेकर उनकी भावना को ठेस पहुंचाने वाली कुछ विवादित बातें कही।

पश्चात परमात्मा एक सेवकों और बाबा जुमदेव महाराज को मानने वाले कार्यकर्ताओं ने कलमना थाने का घेराव कर बागेश्वर बाबा के खिलाफ कार्रवाई कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की। बागेश्वर बाबा के विरोध में राज्य के विविध पुलिस थानों शिकायतें दाखिल करना शुरू होने की जानकारी सामने आई है।

नागपुर (Nagpur) में सेवक राहुल वंजारी के नेतृत्व में रविवार को कलमना थाने में सेवकों की भीड़ पहुंची और बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी करने की मांग की गई।

कलमना के वरिष्ठ थानेदार गोकुल महाजन के अनुसार उक्त मामले काे लेकर सेवकों से शिकायत मिली हैं। वरिष्ठ अधिकारियों से इस बारे में चर्चा कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

   पुलिन ने किया लाठी चार्ज

आपको बता दें सेवकों की भारी भीड़ के चलते शाम को मोहाड़ी थाने के सामने लाठी चार्ज भी किया गया। इसमें कुछ सेवकों के घायल होने की भी खबर है।

यह भी पढ़ें: 

Sheetala Ashtami 2024: आज होगी बसंत की विदाई, मां शीतला क्यों लगाया जाता है बासी भोजन का भोग

Pandit Dhirendra Shastri: पंडित धीरेंद्र शास्त्री की फिर बढ़ी मुश्किलें, इस समाज ने राज्यपाल से की गिरफ्तारी की मांग! पूरे देश में कथाओं पर लगाएं प्रतिबंध!

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें