रतलाम। Sailana MLA: जिले की सैलाना सीट से भारत आदिवासी समाज पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। विधायक पर एक करोड़ की रिश्वत मांगने का आरोप है।
रिश्वत मांगने का आरोप
गुरुवार को सैलाना थाने में विधायक कमलेश्वर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। पूरा मामला रतलाम के बाजना का है। तपन राय जो कि पेशे से एख मेडिकल स्टोर्स चलाते हैं उन्होंने (Sailana MLA) विधायक पर एक करोड़ रुपए रिश्वत के तौर पर मांगने का आरोप है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में विधायक पर मामल दर्ज किया है।
जाचं के बाद दर्ज हुई एफआईआर
इस मामले में रतलाम एसपी ने कहा कि तपन राय ने (Sailana MLA) सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एक करोड़ की रिश्वत मांगी है। मामले की जांच सैलाना एसडीओपी को सौंपी गई थी।
जांच के आधार पर ही विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एसपी ने आगे कहा कि मामला गंभीर है इसमें गैर-जमाती धाराएं लगाई गईं हैं। मामले में गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मेडिकल संचालक की ये बात
मेडिकल संचालक तपन राय ने बताया था कि 19 फरवरी को करीब 4 बजकर 10 मिनट पर विधायक जी फोन आया था। उन्होंने कहा था कि तुम गैर कानूनी तरीके से मेडीकल का संचालन कर रहे हो। तुम मुझसे मिलो। मैं विधायक जी से मिला भी उन्होंने मुझसे एक करोड़ रुपए मांगे।
विधायक ने कहा अवैध तरीके से कर रहा इलाज
वहीं इस मामले में (Sailana MLA) विधायक कमलेश्वर डोडियार का कहना है कि मेडिकल संचालक अवैध तरीके से अपनी दुकान चला रहा है। वह करीब 30 साल से गरीब लोगों को ठगने का काम कर रहा है।
विधायक ने आगे कहा कि मैंने सीएमएचओं को पत्र लिखकर मेडिकल दुकान बंद कराने को कहा था। बाजना में करीब 3 हजार बंगाली छोलाछाप डॉक्टर हैं, जिनका मेडिकल संचालक से खास संबंध है। इसी की आड़ में ये अवैध व्यापार चल रहा है। विधायक ने कहा तपन राय तो खुद मेरे पास 20 लाख रुपए लेकर आया था। जो आरोप हैं वे सभी झूठे हैं।