भोपाल। महाकाल मंदिर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हंगामा करने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। महाकाल मंदिर समिति के लिखित आवेदन के आधार पर ये कार्रवाई हुई। एक कांग्रेसी कार्यकर्ता पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से धक्का मुक्की, हाथापाई और गालियां देने के आरोप लगे हैं।
मंगलवार महाकाल मंदिर गए थे पटवारी
मंगलवार को PCC चीफ जीतू पटवारी के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी महाकाल मंदिर पुहंचे थे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नंदीहाल में प्रवेश करने को लेकर नगाड़ा द्वार पर हंगामा किया। हंगामे के दौरान नगाड़ा द्वार पर लगा कांच फूटा गया था।
टीआई ने दी जानकारी
FIR महाकाल थाने में दर्ज हुई। इस मामले में जानकारी देते हुए थाने के टीआई अजय वर्मा ने बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर अज्ञात में केस दर्ज हुआ है। वहीं महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी का कहना है कि नंदी हॉल में सिर्फ 20 लोगों की परमिशन दी गई थी लेकिन इससे ज्यादा लोग पहुंच गए।
जीतू पटवारी ने संभाला पदभार
बता दें कि पटवारी इंदौर से उज्जैन पहुंचे थे। यहां बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया और फिर भोपाल रवाना हुए। उन्होंने मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पदभार भी ग्रहण किया है। इस दौरान जीतू के कारवां में सैकड़ों वाहनों में सवार होकर उनके समर्थक 12 घंटे तक साथ चले।
ये भी पढ़ें:
MP News: देर रात IAS मनीष सिंह को कमिश्नर जनसंपर्क पद से हटाया, IAS विवेक पोरवाल को अतिरिक्त प्रभार
MP Weather Update: सर्द हवाओं से पूरे प्रदेश में ठंड का दौर जारी, 21 शहरों में पारा 10 डिग्री नीचे
CG Weather Update: अंबिकापुर में 6.6 डिग्री पहुंचा तापमान, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम