KK Mishra: कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दरअसल केके मिश्रा ने अमिताभ बच्चन के प्रसिद्ध टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति का एक एडिटेड वीडियो ट्वीट किया था। इस वीडियो पर बीजेपी के लीगल सेल ने आपत्ति ली है और इसे फर्जी, फेक और एडिटेड बताते हुए इसकी शिकायत पुलिस में की है।
पुलिस ने इस मामले में FIR भी दर्ज कर ली है। इस मामले में केके मिश्रा ने कहा कि ये बीजेपी का षड्यंत्र है, और मुझे फंसाने की कोशिष की जा रही है।
धारा 500 और 469 के तहत मामला दर्ज
मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है आरोप प्रत्यारोप का दौर तो जारी है पर दबे वीडियो या डबिंग वीडियो भी सामने आ रहे हैं। वहीं कौन बनेगा करोड़पति से जुड़ा हुआ एक डबिंग वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस मीडिया प्रभारी के के मिश्रा पर FIR दर्ज की गई है और अब चुनाव भी दौर में FIR का दौर भी शुरू हो गया है।
भोपाल क्राइम ब्रांच ने एक वायरल वीडियो पर कांग्रेस मीडिया प्रभारी के. के.मिश्रा के सोशल मीडिया हैंडल से वीडियो ट्वीट करने का आरोप है। मामले में IPC की धारा 500 और 469 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बीजेपी का षड्यंत्र: केके मिश्रा
शिकायतकर्ता राहुल श्रीवास्तव ने बताया के.के.मिश्रा के वीडियो वायरल करने से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। वही मामले में आरोपित कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कहा कि यह बीजेपी का षड्यंत्र है और मैंने वीडियो वायरल नहीं किया है।
पिछले 24 घंटे से चल रहा था मेरे पास आया और मुझे जब पता चला कि फेक है तो मैं उसे अपने ट्विटर हैंडल से डिलीट कर दिया। अब यह देखना होगा की मामले में पुलिस आगे क्या कार्यवाही करती है।
ये भी पढ़ें:
खंडवा में प्रबुद्धजन सम्मेलन में सुधांशु त्रिवेदी हुए शामिल, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर बोला हमला
Ravi Teja: भारत के इस तेज गेंदबाज की बायोपिक करना चाहते हैं रवि तेजा, जानें पूरी खबर
सीएम शिवराज पहुंचे जहाजपुरा, करोड़ों के विकास कार्यों की दी सौगात, जानें पूरी खबर
Current Affairs Quiz in Hindi: 08 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
kk mishra, fir on kk mishra, kaun banega crorepati, congress, bjp