Advertisment

CG Bilaspur Theft: FIR 20 हजार की, बरामद हुए 41 लाख रुपए, जांच में जुटी पुलिस

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस एक चोरी के मामले को लेकर उलझी हुई है। चोरी 20 हजार रुपए हुई और पुलिस को 41 लाख रुपए बरामद हुए।

author-image
Bansal News
CG Bilaspur Theft: FIR 20 हजार की, बरामद हुए 41 लाख रुपए, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस एक चोरी के मामले को लेकर उलझी हुई है। दरअसल, FIR में 20 हजार रुपए चोरी होने की शिकायत पुलिस को मिली थी, लेकिन जब पुलिस ने आरोपियों के लिए पकड़ा तो उनके पास से 41 लाख रुपए बरामद किए गए। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- JAC 10th 12th Result 2023 Out: 95.38 फीसदी रहा 10वीं का रिजल्ट, फटाफट चेक कर लें रिजल्ट

दरअसल दिनदहाड़े एक सूने मकान में रविवार को 20 हजार रुपए के साथ ही ज्वेलरी की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने संदेहियों से पूछताछ की तो बड़ा खुलासा हुआ। ठेकेदार की बहन के घर को निशाना बनाया गया था। वारदात में शामिल एक महिला और 6 युवक समेत 7 लोगों को पकड़ा गया। चोरी की इस घटना में बरामद 41 लाख रुपए बरामद किए गए। अब यह रुपए किसके हैं। इसकी जांच की जा रही है।

पड़ोसी ने बताया कि घर में चोरी हो गई है

पुलिस के मुताबिक सिविल लाइन क्षेत्र के अभिषेक नगर फेस 1 में रहने वाली सरोजनी साहू ने थाने में शिकायत करते हुए बताया था कि रविवार सुबह वे अपने परिवार के साथ वाटर पार्क गई हुई थीं। कुछ ही देर बाद उनके पड़ोसी ने फोन पर सूना दी कि उनके घर में चोरी हो गई है। जानकारी लगते ही वे तुरंत परिवार के साथ वापस घर लौटीं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Entertainment: अरबपति जेफ बेजोस ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई, गिफ्ट किया 20 कैरेट का हीरा जड़ा अंगूठी

जब सरोजनी साहू वापस आईं तो उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। सारा सामान बिखरा हुआ था। घर से नकदी करीब 20 हजार रुपए व सोने के कुछ जेवर गायब थे। इस मामले की एसीसीयू की टीम ने जांच की तो उनके हाथ कुछ दूसरी ही कहानी लगी है।

जांच में यह हुआ खुलासा

इस मामले में पुलिस ने जांच की तो एक संदेही हाथ लगा। पूछताछ करने पर उससे चोरी के लाखों का सामान और नकदी मिली, जिसे देख पुलिस भी हड़बड़ा गई। पूछताछ करने पर उसके दो अन्य साथी का भी पता चला। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और पूछताछ की तो उनसे भी लाखों के माल का पता चला, जो उसी घर से चोरी किया गया था।

Advertisment

यह भी पढ़ें- MP Kuno National Park: बुरी खबर, कूनो नेशनल पार्क में पसरा मातम

इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में चोरी हुआ सामान मिला है। जबकि केवल 20 हजार रुपए नकद व दो सोने की चेन ही चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाई गई थी। अब 41 लाख रुपए की नकदी व सामान मिलने पर पुलिस भी मामले में उलझी हुई है। पुलिस का कहना है की जांच करते हुए जल्द ही मामले को सुलाझा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मांगी माफी, “मेरा दिल सिर्फ आपके लिए धड़कता है”

Advertisment
Chhattisgarh bilaspur CG Bilaspur FIR CG Bilaspur Theft
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें