/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Fine-On-School-increasing-fees-Sheopur-Collector-Kishore-Kumar-Kanyal.webp)
रिपोर्ट - नितिन सिंह सोलंकी
Fine On School Sheopur: श्योपुर में 25 प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ कलेक्टर ने बड़ा एक्शन लिया है। 10 प्रतिशत से ज्यादा फीस बढ़ाने पर स्कूलों पर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने 50-50 हजार का जुर्माना लगाया है। जिला स्तरीय समिति की बैठक में प्राइवेट स्कूलों के फीस बढ़ाने के जवाब की जांच के बाद एक्शन लिया गया है।
[caption id="attachment_725828" align="alignnone" width="557"]
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक[/caption]
10 प्रतिशत से ज्यादा फीस बढ़ाने पर एक्शन
[caption id="attachment_725826" align="alignnone" width="533"]
जिला शिक्षा अधिकारी ML गर्ग[/caption]
जिला शिक्षा अधिकारी ML गर्ग ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय ने प्राइवेट स्कूलों को 4 सालों के फीस स्ट्रक्चर की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए थे। 10 प्रतिशत से ज्यादा फीस बढ़ाने वाले 25 प्राइवेट स्कूलों पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
इन 25 स्कूलों पर हुई कार्रवाई
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Fine-on-25-schools-in-Sheopur-300x148.webp)
DCS पब्लिक स्कूल विजयपुर
ध्रुव स्टार पब्लिक स्कूल श्योपुर
नवयुग कॉन्वेंट जालेरा
मां शारदा कॉन्वेंट स्कूल बड़ौदा
जीनियस अकेडमी बड़ौदा
सरस्वती ज्ञान मंदिर बड़ौदा
राजा भूपेन्द्र सिंह विद्यालय बड़ौदा
गुरूवेश्वर कॉन्वेट स्कूल
सिंधिया पब्लिक स्कूल काचरमूली
जय मिनेष स्कूल प्रेमसर
सरस्वती मंदिर पाण्डोला
विष्णेश्वर स्कूल श्योपुर
नेहा कॉन्वेट श्योपुर
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कराहल
आदर्श पब्लिक स्कूल श्योपुर
अल्फा इंग्लिश स्कूल श्योपुर
चित्रांश पब्लिक स्कूल हीरापुरा
मदर प्राइड कराहल
राजेश्वरी श्योपुर
सुभाषचंद्र बड़ौदा
सरस्वती शिशु मंदिर अलापुरा
ज्ञानेश्वर स्कूल श्योपुर
दीक्षा कॉन्वेट टर्राकला
सिलीकॉन पाण्डोला
डॉ. अंबेडकर स्कूल श्योपुर
ये खबर भी पढ़ें:बर्फ की चादर में लिपटे पहाड़, ऐसा सुंदर नजारा आपने कभी नहीं देखा होगा !
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें