Advertisment

Chhattisgarh News: अब गौ माता और डॉग को मारा तो पड़ेगा महंगा, पकड़े गए तो लगेगा इतने हजार का जुर्माना

Chhattisgarh News: अब गौ माता और डॉग को मारा तो पड़ेगा महंगा, पकड़े गए तो लगेगा 5 हजार का जुर्माना, नगर निगम ने की मुनादी

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ में रायपुर जिले के नगर निगम ने गौ माता और डॉग को लेकर बड़ा आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार यदि किसी ने गाय को लाठी डंडों से मारा तो जुर्माना लगेगा। इसी के साथ ही डॉग को मरने पर भी जुर्माना लगेगा।

Advertisment

इस आदेश की जानकारी को लेकर रायपुर (Chhattisgarh News) जिले के नगर निगम ने शहर में स्‍पीकर लगाकर लोगों को आगाह किया है। लोगों को यह भी बताया है कि शहर की सीमा में यदि कोई गौ माता और डॉग को मरता है तो पांच हजार रुपए का जुर्माना देना पड़ेगा।

गाय और डॉग को मारने के आ चुके केस

रायपुर जिले के बीरगांव नगर निगम ने क्षेत्र में मुनादी कराई है। जिसमें कहा रहा है कि अब गबौ माता और डॉग को मारने वालों को बख्‍शा नहीं जाएगा। उन पर अब नगर निगम कार्रवाई करेगा। इस दौरान 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा। इसलिए कोई भी पशुओं और डॉग के साथ क्रूरता न करें। इसको लेकर लोगों को समझाइश भी जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें: CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए जारी किया यलो अलर्ट

Advertisment
raipur news chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News Raipur municipal corporation raipur nagar nigam CG Politics cg politics news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें