Advertisment

Relationship Tips: कितना करता है आपका पार्टनर आपकी इज्जत, इन 5 संकेतों से ऐसे लगाएं पता

पार्टनर की भावनाओं की कद्र ना करें और इज्जत भी नहीं। रिश्ते को हेल्दी बनाने के लिए आप इन दिए जा रहे 5 संकेतों से इसकी पहचान कर सकते है।

author-image
Bansal News
Relationship Tips: कितना करता है आपका पार्टनर आपकी इज्जत, इन 5 संकेतों से ऐसे लगाएं पता

Relationship Tips:  एक अच्छे रिश्ते की पहचान पार्टनर का आपस में तालमेल में होता है तो वहीं पर अक्सर कई जगहों पर ऐसा होता है कि, पार्टनर की भावनाओं की कद्र ना करें और इज्जत भी नहीं। रिश्ते को हेल्दी बनाने के लिए आप इन दिए जा रहे 5 संकेतों से इसकी पहचान कर सकते है। आइए जानते है यहां

Advertisment

इन 5 संकेतों से करें रिश्ते की पहचान

आपको बताने जा रहे है इन 5 संकेतों से रिश्ते की पहचान कैसे की जाती है...

1- लोगों के सामने करें मिसबिहेव

यहां पर रिलेशनशिप के दौरान एक दूसरे की इज्जत करना पार्टनर्स के बीच खास बात होती है लेकिन ऐसा होता है वह किसी प्रकार की इज्जत नहीं रिश्ते में नजर नहीं आती है। लोगों के सामने वह बहुत ही रिस्‍पेक्‍ट के साथ पार्टनर से बात करता है. लेकिन अगर पार्टनर लोगों के सामने आपसे मिसबिहेव कर रहा है तो इसका मतलब है कि वह आपकी इज्‍जत नहीं करता। दोनों को रिस्पेक्ट देना जरूरी है।

2- फोन और कॉल्स का ना दें रिप्लाई

आपको बताते चलें, जब आपका पार्टनर आपके द्वारा किए जा रहे है फोन कॉल्‍स या मैसेज का रिप्‍लाई नहीं देता तो यहां पर दर्शाता है कि, आपका पार्टनर आपकी इज्जत नहीं करता है। अगर आपको पहली प्रायोरिटी देते हुए मिस कॉल पर भी आपको बैक कॉल देते है तो यहां पर आपको रिश्ते की कद्र है उनको यहां इज्जत दर्शाती है।

Advertisment

3- एक-दूसरे की सोच का करें सम्मान

आपको बताते चलें, यहां पर पार्टनर के बीच भलें ही एक -दूसरे की सोच नहीं मिलती है लेकिन फिर सोच का सम्मान करते है तो यहां इज्जत दर्शाती है। इसके अलावा अगर आपके बीच विचारधारा को लेकर झगड़े होते हैं तो यह बताता है कि आपके रिश्ते में एक-दूसरे के प्रति इज्जत की कमी है।

4- शब्दों पर देतें है ध्यान

यहां पर किसी भी रिश्ते में एक दूसरे को बोलने वाले शब्दों पर भी ध्यान देना जरूरी होता है कभी भी पार्टनर के सामने ऐसी बातें नहीं बोलते जो पार्टनर के दिल को आहत करे तो यहां सम्मान की बात है इसके अलावा अगर वे सोचे ना समझे कुछ भी बोल जाते है तो यह आपको आहत कर देता है।

5- पार्टनर को लोगों में मिलाने से आएं शर्म

यहां पर अगर आपके रिश्ते में पार्टनर दिखने में भलें ही नॉर्मल हो लेकिन जब आप लोगों से उन्हें मिलाते है तो आपका रिश्ता हेल्दी बनता है। अगर आपका पार्टनर घर के बाहर अपने दोस्‍त या किसी से आपको मिलाने में हिचकिचाता है या आपके साथ अनजान जैसी हरकत करता है तो यह बताता है कि वह आपकी भावनाओं की इज्‍जत नहीं करता

Advertisment

ये भी पढ़ें

MP News: निशा बांगरे आज पहुंचेगी भोपाल, सीएम हाउस के बाहर करेंगी अनशन

Viral Video: ट्रेन में हरियाणवी गाने पर अंकल ने शुरू कर दिया डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

India-Tanzania: आठ साल बाद तंजानिया के राष्ट्रपति भारत में, 15 समझौतों पर करेंगे हस्ताक्षर

MP Weather Update: आज से प्रदेश में सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, ​क्या फिर से होगी बारिश, जानें पूर्वानुमान

Advertisment

Repo Rate: क्‍या है रेपो रेट, रेपो रेट बढ़ने से आप पर क्या पड़ता है असर, जानिए सबकुछ  

How to find that your partner respect you signs he respects you a lot signs of lack of respect in relationship
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें