ChatGPT: बीते 30 नवंबर को ही Open AI ने ChatGPT चैट बॉट को लॉन्च किया था। तभी से इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यह सफल हो गया तो Google का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। यही वजह है कि Google की कंपिटिटर कंपनी Microsoft ने भी चैट बॉट पर काम करना शुरू कर दिया है।
इसी बीच अपनी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए Chat GPT बनाने वाली कंपनी ओपनएआई (Open AI) ने बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि अगर कोई ChatGPT में बग यानी खामी निकाल देता है तो उसे भारी भरकम इनाम दिया जाएगा।
20, 000 हजार डॉलर तक ईनाम
एआई रिसर्च कंपनी ने बताया कि जिस प्रकार के बग को खोजा जाएगा उस हिसाब से राशि दी जाएगी। अगर कोई छोटा बग निकालता है तो उसे कंपनी 200 डॉलर से अधिक रूप देगी वहीं कोई असाधारण खामी निकालने में सफल हो जाता है तो उसे कंपनी 20, 000 हजार डॉलर तक ईनाम की राशि दी जा सकती है।
PCB: 30 लाख डॉलर का नुकसान उठाने को तैयार, पीसीबी चीफ का बड़ा बयान
गौरतलब है कि ChatGPT को पिछले महीने एक सुरक्षा उल्लंघन का सामना करना पड़ा। यही वजह है कि कंपनी ओपनएआई (Open AI) ने बग बाउंटी प्रोग्राम लॉन्च किया है। ताकि ChatGPT से खामियों को दूर किया जा सके।
क्या है ChatGPT?
दरअसल, चैट जीपीटी एक ऐसा चैट बॉट है जो किसी भी यूजर्स द्वारा पूछे गए सवालों का सटीक जवाब पेश करता है। इसके साथ ही दिए गए जवाब से यूजर्स संतुष्ट है या नहीं यह भी पूछा जाता है। यदि कोई भी यूजर्स दिए गए जवाब से नाखुश है तो ऐसी स्थिति में दिए गए उत्तर के लिए तुरंत दी बदल दिया जाता है। जब तक कि प्रश्न पूछने वाला पूर्ण रूप से संतुष्ट नहीं हो जाता।