Advertisment

Financial Goal: जानें क्या है फाइनेंसियल गोल? क्यों है ये फायदे का सौदा

Financial Goal: पढ़ाई खत्म होने के बाद जब व्यक्ति नौकरी करना शुरू करता है. वह अपने सपनों को धीरे-धीरे जीना शुरु कर देता है

author-image
Bansal news
Financial Goal: जानें क्या है फाइनेंसियल गोल? क्यों है ये फायदे का सौदा

Financial Goal: पढ़ाई खत्म होने के बाद जब व्यक्ति नौकरी करना शुरू करता है. वह अपने सपनों को धीरे-धीरे जीना शुरु कर देता है. इन सपनों को पूरा करने में उसकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा खर्च हो जाता है. वक्त के साथ वह हर महीने पैसों की तंगी से धीरे-धीरे जूझना शुरू कर देता है. जैसे-जैसे उसे नौकरी करते वक्त बीतता है उसके पास पैसों की कमी आनी शुरू हो जाती है. कभी वह दोस्तों से उधार लेता है तो किसी वक्त बैंक से पर्सनल लोन ले लेता है.

Advertisment

लेकिन इन सब के बीच वह अपने फाइनेंशियल गोल को सेट करना भूल जाता है, क्योंकि उसकी मुख्य परेशानी मनी मैनेजमेंट तक आकर रुक जाती है. आज की स्टोरी में हम या समझेंगे की मनी मैनेजमेंट के साथ फाइनेंशियल गोल का सेट होना एक आम आदमी के लिए क्यों जरूरी होता है.

क्या है फाइनेंशियल गोल?

फाइनेंशियल गोल किसी व्यक्ति के जीवन का लक्ष्य होता है जिसे वह आने वाले कुछ वर्षों में पूरा करने का सोचता है. एक बार फाइनेंशियल गोल पूरा हो जाने के बाद वह अपनी मुख्य जरूरतों को पूरा कर लेता है, जिसमें उसका ड्रीम होम, ड्रीम बाइक, ड्रीम कार आदि शामिल होती है.

एक्सपर्ट हमेशा कहते हैं की नौकरी शुरू करने के साथ-साथ व्यक्ति को अपने फाइनेंशियल गोल के प्रति भी ईमानदार होना चाहिए. क्योंकि फाइनेंशियल गोल उसे किसी भी मुश्किल घड़ी में एक पिता की भूमिका में कंधा से कंधा मिलाकर खड़े होता है.

Advertisment

कैसे करें प्लानिंग?

अगर आप अभी तक फाइनेंशियल गोल सेट नहीं कर पाए हैं तो आपको इसके बारे में सोचना चाहिए. बढ़ती महंगाई आने वाले समय में आपकी जरूरत पर होने वाले खर्चो को बढ़ा सकती है और इससे बचने के लिए एकमात्र समाधान आपके फाइनेंशियल गोल का समय पर पूरा होना है.  हर व्यक्ति के लिए उसका फाइनेंशियल गोल अलग-अलग हो सकता है. ऐसे में आपको  सबसे पहले ही आता है करना चाहिए कि आप जीवन में क्या करना चाहते हैं क्या खरीदना चाहते हैं और इसके लिए कितने पैसों की जरूरत पड़ेगी.

मान लीजिए आप एक ड्रीम गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको डाउन पेमेंट के तौर पर 5 से 10 लाख रुपए की जरूरत पड़ती है. यदि आपकी सैलरी इस समय 50000 रुपये महीना है. उसका 20 फीसदी हिस्सा आज से सेविंग के तौर पर निवेश कर सकते हैं. बाकी के 80 फीसदी अमाउंट को अपनी जरूरत और शौक को पूरा करने के लिए खर्च कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें

ITR Filing: ऐसे फाइल करें इनकम टैक्स रिटर्न, आसानी से मिल जायेगा रिफंड

Tips for Parenting a Stubborn Child: अगर आपका भी बच्चा है जिद्दी, व्यवहार को हैंडल करने के लिए ट्राई करें ये तरीके

Advertisment

Today History: आज ही के दिन अंतरिक्ष में भेजा गया था पहला जानवर, जानिए आज की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं

Kundalpur Jain Temple: यहां बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा जैन मंदिर, बिना लोहा और सीमेंट के हो रहा निर्माण

Urfi Javed Arrested: एक बार फिर से उर्फी पर मंडराए मुसीबत के बादल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisment

Financial Goal, फाइनेंसियल गोल, फायदे का सौदा, ड्रीम होम, ड्रीम बाइक, ड्रीम कार

Financial Goal ड्रीम कार ड्रीम बाइक ड्रीम होम फाइनेंसियल गोल फायदे का सौदा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें