Advertisment

वित्त मंत्रालय ने राज्यों को जारी की 6,000 करोड़ रुपये की साप्ताहिक किस्त

वित्त मंत्रालय ने राज्यों को जारी की 6,000 करोड़ रुपये की साप्ताहिक किस्त

author-image
News Bansal
वित्त मंत्रालय ने राज्यों को जारी की 6,000 करोड़ रुपये की साप्ताहिक किस्त

नई दिल्ली, (भाषा): वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसने राज्यों को जीएसटी की भरपाई के लिए 13वीं किस्त के रूप में 6,000 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जिसके साथ इस मद में कुल 78,000 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अनुमानित जीएसटी क्षतिपूर्ति का 70 प्रतिशत हिस्सा जारी किया जा चुका है।

Advertisment

जीएसटी लागू किए जाने के चलते राजस्व में 1.10 लाख करोड़ रुपये की अनुमानित कमी को पूरा करने के लिए केंद्र ने अक्टूबर 2020 में एक विशेष उधारी व्यवस्था की शुरुआत की थी।

https://twitter.com/FinMinIndia/status/1353604501295353859

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसने जीएसटी क्षतिपूर्ति के लिए राज्यों को 6,000 करोड़ रुपये की 13वीं साप्ताहिक किस्त जारी की है। इसमें से 23 राज्यों को 5,516.60 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं, जबकि विधानसभा वाले तीन केंद्र शासित राज्यों (दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और पुदुचेरी) को 483.40 करोड़ रुपये जारी किए गए।

इस सप्ताह यह राशि 5.30 प्रतिशत ब्याज दर पर उधार ली गई। बयान के मुताबिक केंद्र सरकार ने अब तक विशेष उधारी माध्यम से औसतन 4.74 प्रतिशत की ब्याज दर पर 78,000 करोड़ रुपये उधार लिए हैं।

Advertisment
revenue Bansal News Bansal News MP CG delhi Bansal News Hindi finance minister gst Central government finance ministry केंद्र सरकार jammu kashmir जीएसटी वित्त मंत्रालय Finance News mp Finance Minister Finance Ministry India India Revenue J & K केंद्र शासित राज्यों जीएसटी क्षतिपूर्ति
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें