Advertisment

Cowin Application: वित्त मंत्री सीतारमण का सुझाव, 'कोविन एप्लिकेशन को दूसरे देशों के साथ भी साझा करें'

Cowin Application: वित्त मंत्री सीतारमण का सुझाव, 'कोविन एप्लिकेशन को दूसरे देशों के साथ भी साझा करें' , Finance Minister Sitharaman suggestion Share the Cowin application with countries

author-image
Shreya Bhatia
Cowin Application: वित्त मंत्री सीतारमण का सुझाव, 'कोविन एप्लिकेशन को दूसरे देशों के साथ भी साझा करें'

नई दिल्ली। (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कोविन मंच को अन्य देशों के साथ मुफ्त में साझा करने की पेशकश करते हुए कहा कि मानवीय जरूरतें व्यावसायिक लाभ से पहले आती हैं।वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक के दूसरे दिन सीतारमण ने महामारी के दौरान समावेशी सेवा वितरण के साथ प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने में भारत के सफल अनुभव को साझा किया।

Advertisment

एक ट्वीट में कहा गया, 'वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी साझा की कि कैसे कोविन ऐप्लिकेशन ने हमारे टीकाकरण के स्तर एवं दायरे में कुशलता के साथ मदद की और भारत ने मानवीय जरूरतों को व्यावसायिक लाभ से पहले रखते हुए सभी देशों के लिए यह मंच मुफ्त में उपलब्ध कराया है।' बैठक के दौरान सदस्य देशों के वित्त मंत्रियों की चर्चाएं अर्थव्यवस्था में सुधार, स्थायी वित्त और अंतरराष्ट्रीय कराधान के लिए नीतियों पर केंद्रित थीं।

corona virus covid 19 Nirmala Sitharaman business news in hindi business loan Business Diary Hindi News Business Diary News in Hindi corporate credit Finance Microfinance MSME stimulus package USISPF Investors meet
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें