Advertisment

Finance Minister Nirmala Sitharaman In Bhopal : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज भोपाल में, ये होगा शैड्यूल

author-image
Preeti Dwivedi
Finance Minister Nirmala Sitharaman In Bhopal : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज भोपाल में, ये होगा शैड्यूल

भोपाल।  Finance Minister Nirmala Sitharaman In Bhopal केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज भोपाल में आ रही हैं। mp news आपको बता दें वे यहां आकर एक सेमिनार में शामिल hindi news होने के साथ—साथ प्रदेश सरकार के अधिकारियों के साथ राजस्व मामलों पर चर्चा करेंगी। उनके साथ होने वाली बैठकों को लेकर एमपी के सीएम ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सा​थ ही इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दे दिए हैं।

Advertisment

ये होंगे कार्यक्रम —
आपको बता दें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (finance minister nirmala sitharaman) आज यानि मंगलवार को मध्यप्रदेश दौरे आ रही हैं। जिसमें राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ वे प्रदेश के राजस्व संग्रहण मामलों पर भी चर्चा करेंगी। इसके अलावा वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेगीं। आपको बता दें रवींद्र भवन में आयोजित दत्तोपंत ठेंगड़ी स्मृति व्याख्यान में '21वीं सदी परिदृश्य में भारत का आर्थिक सामर्थ्य' विषय पर उका व्याख्यान होगा।

सीएम ने दिए ये निर्देश —
आपको बता दें आज वित्त मंत्री के साथ होने वाली बैठक के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान के राजस्व संग्रहण संबंधित विभागों के अधिकारियों का भी निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसमें उन्होंने ऐसे प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं जिसमें वे केंद्र से अधिक से अधिक वित्तीय राशि सहायता प्राप्त कर सकें। साथ ही अभी तक लंबित राशि के साथ—साथ अन्य केंद्रीय सहायता की किश्त के भुगतान के विषय भी शामिल हैं। (cm shivraj singh chauhan) साथ ही इसमें गेहूं और धान के उपार्जन की लंबित राशि सहित अन्य केंद्रीय सहायता की किश्त के भुगतान के विषय भी शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री राज्य सरकार के अफसरों के साथ प्रदेश के राजस्व संग्रहण मामलों पर चर्चा करेंगी।

madhya pradesh bhopal cm shivraj singh chauhan finance minister Nirmala Sitharaman shivraj singh chauhan Finance Minister Nirmala Sitharaman finance-minister-nirmala-sitharaman-in-bhopal Minister of Finance Minister of Finance and Corporate Affairs of India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें