MP Budget Live 2024: बुधवार यानी 3 जुलाई को मध्य प्रदेश सरकार ने बजट 2024 पेश कर दिया। मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार का ये पहला बजट है। कुल 3 लाख 65 हजार 67 करोड़ रुपए के इस बजट में महिला, गरीब, किसान, स्वास्थ्य और शिक्षा की योजनाओं पर फोकस किया है। वित्त मंत्री (डिप्टी सीएम) जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण के दौरान 5 कविताएं पढ़ी।
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण की शुरूआत- सबल भुजाओं में लक्षित है, नौका भी पतवार, चीर चलें सागर की छाती, पार करें मझधार. से की।
मध्य प्रदेश के बजट में युवाओं को बड़ी सौगात मिली है। बजट के मुताबिक पुलिस डिपोर्टमेंट में कम से कम 7 हजार 500 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके अलावा प्रदेश में 22 नए आईटीआई कॉलेज शुरू किए जाएंगे। इस ऐलान के साथ ही वित्त मंत्री ने ये कविता पढ़ी- कल के नये सबेरे हम हैं, धरती की संतान हैं, श्रम से हम तकदीर बदलते, मानवता के अभिमान हैं।
मोहन सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के लिए 500 करोड़ का प्रावधान किया है। सिंचाई योजनाओं के लिए 300 करोड़ का प्रावधान किया है। अपने भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने तीसरी कविता पढ़ते हुए कहा- मेहनत की राह पर चलते रहेंगे, गरीबी के अंधेरे को, रोशनी में बदलते रहेंगे।
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि एमपी के बजट में 16 प्रतिशत वृद्धि की है। हम बाधाओं को पार कर विकास करेंगे। वित्त मंत्री ने इस ऐलान के साथ कविता पढ़ी- वह ढेर सारे तिनकों, बहुत सारी मेहनत और अखंडित लगन से बनाती है एक घोंसला, जिसमें वह पालती है, अपने नौनिहालों को और मांगती दुआ कि, उसके अपने बच्चे सुरक्षित रहें, सुख से रहें।
अपने पहले बजट में सरकार ने 2028 में होने वाले सिंहस्थ के लिए 500 करोड़ का प्रावधान किया है। इस फंड से उज्जैन और आसपास के 10 जिलों में विकास कार्य किए जाएंगे। अपना बजट भाषण खत्म करते हुए वित्त मंत्री ने कविता पढ़ी- हर दिन, सुदिन. हर मास, मधुमास हो, हर घड़ी, हर पल, हृदय में परम हर्ष, उल्लास हो। जिंदगी प्यार से भरी हो. परस्पर स्नेह हो, सद्भाव हो. हर कदम पर नई आशा, नया विश्वास हो।