Advertisment

वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने परिवार के साथ की बजट पूजा, बोले— 'आत्मनिर्भर बजट' होगा

वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने परिवार के साथ की बजट पूजा, बोले— बजट होगा 'आत्मनिर्भर बजट' Finance Minister Jagdish Deora worshiped the budget with his family, said - the budget will be a 'self-reliant budget' rd

author-image
govind Dubey
वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने परिवार के साथ की बजट पूजा, बोले—  'आत्मनिर्भर बजट' होगा

भोपाल। आज विधानसभा में मप्र सरकार का बजट पेश किया जाएगा। वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने निवास स्थान पर विधानसभा जाने से पहले अपने परिवार के साथ बजट की पूजा की। पूजन के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि, आने वाला बजट जनता का बजट होगा आत्मनिर्भर बजट होगा, जनता की भावनाओ को देखते हुए ये बजट बनाया गया है। जनता की आशाओं के अनुसार ही बजट होगा जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है

Advertisment

बजट को लेकर बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

बजट पेश होने से पहले गृहमंत्री नरोत्तम ने इसे लेकर कहा कि, ऐतिहासिक बजट आएगा। सर्वहारा वर्ग का बजट होगा। यह बजट बहुजन हिताय बहुजन सुखाय वाला बजट साबित होगा। बेरोजगारों को मुक्ति दिलाने वाला यह बजट साबित होगा। हम कांग्रेस की तरह नहीं है जो बेरोजगारी भत्ता एलान करने के बाद भी बेरोजगारों को भत्ता नहीं दिया। शिवराज सरकार रोजगार को लेकर शासकीय और अशासकीय दोनों क्षेत्रों में गम्भीरता से काम कर रही है।

Advertisment

Advertisment
चैनल से जुड़ें