/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/PM-Awas-Yojana.jpg)
PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के वित्त विभाग ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को 2,583.98 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। यह राशि हितग्राहियों को पहली किस्त के रूप में 15 सितंबर को उनके खातों में सीधे ट्रांसफर की जाएगी। यह राशि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बनने वाले घरों के लिए है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में स्कूलों की छुट्टी: दशहरा और दीपावली पर इतने दिनों तक रहेगा अवकाश, कुल 64 दिन बंद रहेंगे स्कूल
8 लाख 46 हजार 931 आवासों की स्वीकृति
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत केंद्र सरकार ने 8 लाख 46 हजार 931 आवासों की स्वीकृति दी है। इसके लिए केंद्र सरकार ने 1,550.39 करोड़ रुपये की राशि जारी की है, जो हितग्राहियों के लिए स्वीकृत ग्रामीण आवासों की पहली किस्त है।
/bansal-news/media/post_attachments/hi/img/2024/06/pm-awas-yojana6001-1718093731.jpg)
इसके अलावा, राज्यांश के रूप में 1,033.59 करोड़ रुपये शामिल हैं। वित्त विभाग ने पहली किस्त के लिए 2583 करोड़ 98 लाख रुपए पंचायत विभाग को जारी कर दिए हैं। यह राशि हितग्राहियों के खातों में सीधे ट्रांसफर की जाएगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में आवास निर्माण की गति होगी तेज
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों को गुणवत्ता युक्त आवास उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत, वित्त विभाग ने एक बड़ी राशि जारी की है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवास निर्माण की गति तेज होगी। इस योजना के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों के लिए गुणवत्ता युक्त आवास बनाए जाएंगे, जिससे उन्हें अपने परिवार के साथ सुरक्षित और स्वस्थ जीवन जीने का अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ ACB टीम की चार बड़ी कार्रवाई: अलग-अलग जिलों से इन पांच रिश्वतखोर कर्मचारियों को किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें