हाइलाइट्स
-
पटवारी भर्ती परीक्षा की काउंसलिंग के आदेश जारी
-
कल सभी कलेक्टर की होगी बैठक
-
25 तय की गई अंतिम तारीख
भोपाल।MP News:पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 में चयनित उम्मीदवारों की काउंसलिंग 24 फरवरी को होगी। रविवार शाम को कर्मचारी चयन मंडल परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की काउंसलिंग अभ्यर्थियों को आवंटित किए गए जिले में ही होगी।
दिशा-निर्देश एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर
राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज श्रीवास्तव ने कहा कि पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम https://esb.mp.gov.in पर है। साथ ही काउंसलिंग के दिशा-निर्देश एमपी ऑनलाइन पोर्टल हैं। उम्मीदवार पोर्टल पर प्रोफाइल क्रियेट कर दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।
सचिव निकुंज श्रीवास्तव बताया कि चयनित उम्मीदवार निर्धारित तारीख को काउंसलिंग के लिए उपस्थित नहीं रहते हैं तो ऐसे में उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाएगी।
पटवारी भर्ती परीक्षा 2022-23 के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और चयन के संबंध में एमपी के सभी कलेक्टर को आदेश जारी किए गए हैं। यह कार्य आगामी एक सप्ताह में 25 फरवरी तक पूरा किया जाना है।
महत्वपूर्म कार्यो की लिस्ट में पटवारी भर्ती परीक्षा काउंसलिंग
मध्यप्रदेश के राजस्व विभाग ने पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं काउंसलिंग की तैयारी शुरू कर दी है। बता दें कि विभाग ने इस कार्य को महत्वपूर्म कार्यो की लिस्ट में रखा है।
रविवार को होगी बैठक
इस संबंध में रविवार को को बैठक भी होगी जिसमें सभी कलेक्टर शामिल होंगे। जारी आदेश में कहा गया है कि ये कार्य जरुरी है और तय समय सीमा में किया जाना है। इसलिए कलेक्टर इस बैठक में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा पटवारी भर्ती के संबंध में जिले के नोडल अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहेंगे।