भोपाल। MP Chhatarpur Filth Scandal: सीधी में पेशाब कांड के बाद अब छतरपुर में एक और इसी तरह का कांड चर्चाओं में है। जहां एक दलित युवक के मुंह पर मानव मल लगाने की खबर सामने आई है। जिस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा है। MP में दलित-आदिवासी अपमान का घूंट पी रहे है।
आपको बता दें पीएम नरेंद्र मोदी का 12 अगस्त को सागर का दौरा प्रस्तावित है। इसके पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी सागर दौरे पर जाने वाले हैं। इसके पहले ही उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार को घेरा है।
जहां उन्होंने सागर दौरे से पहले छतरपुर में दलित के चेहरे और शरीर पर मल मले जाने की घटना पर उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, MP में दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग अपमान का घूंट पी रहे हैं। BJP का ‘सबका साथ’ का नारा दिखावटी और PR स्टंट है।’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट (Mallikarjun Kharge Tweet on Chhatarupur Filth Scandal)
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मानवता को शर्मशार करने वाली ये घटना है। उन्होंंने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार भाजपा शासित मध्यप्रदेश में दलितों के खिलाफ सबसे ज्यादा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि हर दिन 7 से ज्यादा अपराध हुए हैं। उनके अनुसार मध्यप्रदेश के दलित, आदिवासी और पिछड़ावर्ग के नागरिक भाई दशकों से भाजपाई कुशासन का घूंट पी रहे हैं।
भाजपा का सबका साथ केवल विज्ञापन में सिमटकर रह गया है। ये केवल एक दिखावटी नारा रह गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा हर दिन बाबा साहब अंबेडकर जी के सामाजिक न्याय के सपने को चूर-चूर कर रही है। हम मांग करते हैं कि छतरपुर की इस घटना पर आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठारे कार्रवाई की जानी चाहिए।
MP Chhatarpur Filth Scandal, mp breaking news, mp hindi news, chhatarpur maila kand, mallikarjun kharge news, bansal news, मल्लिकार्जुन खड़गे