Advertisment

Ravi Tandon: फिल्मकार रवि टंडन का 87 साल की उम्र में निधन

फिल्मकार रवि टंडन का 87 साल की उम्र में निधन filmmaker-ravi-tandon-dies-at-the-age-of-87

author-image
Bansal Desk
Ravi Tandon: फिल्मकार रवि टंडन का 87 साल की उम्र में निधन

मुंबई। प्रख्यात फिल्म निर्माता-निर्देशक रवि टंडन का शुक्रवार तड़के उनके आवास पर निधन हो गया। वह 87 साल के थे। टंडन ने अभिनेता अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘खुद्दार’ और ऋषि कपूर-नीतू कपूर अभिनीत फिल्म ‘‘खेल-खेल में’’ जैसी चर्चित फिल्मों का निर्देशन किया था।

Advertisment

रवीना टंडन का निधन

रवि टंडन मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन और अभिनेता राजीव टंडन के पिता हैं। परिवार के सदस्य ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ वह गत कुछ सालों से लंग फाइब्रोसिस से ग्रस्त थे और आज तड़के सुबह तीन बजकर 30 मिनट पर श्वासरोध (रेस्परटॉरी फेल्यर) से उनका निधन हो गया।’’रवीना टंडन ने भी इंस्टाग्राम पर अपने पिता के निधन की जानकारी देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। जूही चावला, चंकी पांडेय,नीलम कोठारी, युविका चौधरी, नम्रता शिरोडकर सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी रवि टंडन के निधन पर शोक व्यक्त किया।

रवीना ने किया ट्वीट 

— Raveena Tandon (@TandonRaveena) February 11, 2022

raveena tandon movies raveena father ravi tandon raveena tandon crying raveena tandon family raveena tandon father raveena tandon father demise raveena tandon father passes away raveena tandon father ravi tandon dies raveena tandon ravi tandon demise ravi tandon ravi tandon funetal lie video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें