Advertisment

Filmmaker Kamal Kishore Mishra: पत्नी को कार से टक्कर मारने के आरोप में फिल्म निर्माता गिरफ्तार, जानें क्या है पूरी खबर

author-image
Bansal News
Filmmaker Kamal Kishore Mishra: पत्नी को कार से टक्कर मारने के आरोप में फिल्म निर्माता गिरफ्तार, जानें क्या है पूरी खबर

मुंबई। मुंबई पुलिस ने पत्नी को कार से टक्कर मारने के आरोप में शुक्रवार तड़के फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisment

जानें क्या है पूरी घटना

पुलिस ने कहा कि कथित घटना 19 अक्टूबर को अंधेरी (वेस्ट) में दंपत्ति के अपार्टमेंट के पार्किंग क्षेत्र में हुई थी जब मिश्रा की पत्नी ने उन्हें कार के अंदर एक अन्य महिला के साथ देखा। पत्नी के शिकायत दर्ज कराने के बाद हिंदी फिल्म “देहाती डिस्को” के निर्माता मिश्रा को बृहस्पतिवार को उनके घर से अंबोली थाने ले जाया गया था। अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार तड़के उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि शिकायत के अनुसार मिश्रा की पत्नी उन्हें ढूंढने निकलीं और उन्हें पार्किंग क्षेत्र में कार के अंदर एक महिला के साथ पाया। जब पत्नी मिश्रा से झगड़ने लगीं तो मिश्रा ने वहां से भागने के लिए कार चलाई और इस दौरान उनकी पत्नी के पैरों, हाथों और सिर पर चोट लग गईं।

इन धाराओं ने मामला किया दर्ज

पुलिस ने कहा कि पत्नी की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर अंबोली थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 337 समेत विभिन्न दाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

latest hindi news Case registered against film producer Kamal Kishore Mishra for hitting his wife with car at Amboli Read
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें