Advertisment

Filmfare Awards 2025: लापता लेडीज’ ने जीते 3 और ‘किल’ को मिले 4 अवॉर्ड, जीनत अमान को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

Filmfare Awards 2025: फिल्म ‘किल’ के एक्टर लक्ष्य ललवानी (Lakshya Lalwani) को बेस्ट मेल डेब्यू (Best Male Debut) अवॉर्ड से नवाजा गया

author-image
anurag dubey
Filmfare Awards 2025: लापता लेडीज’ ने जीते 3 और ‘किल’ को मिले 4 अवॉर्ड, जीनत अमान को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

हाइलाइट्स 

  • लापता लेडीज’ ने जीते 3 और ‘किल’ को मिले 4 अवॉर्ड
  • जीनत अमान को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान
  • लक्ष्य ललवानी बने बेस्ट डेब्यू मेल
Advertisment

Filmfare Awards 2025: अहमदाबाद (Ahmedabad) में आयोजित 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (Filmfare Awards 2025) में बॉलीवुड का जलवा देखने को मिला। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने शो को होस्ट किया, जबकि अनन्या पांडे (Ananya Panday) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने शानदार परफॉर्मेंस दी। ‘लापता लेडीज (Laapataa Ladies)’ और ‘किल (Kill)’ ने बाजी मारी, वहीं दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।


लापता लेडीज और किल की शानदार जीत

फिल्म ‘लापता लेडीज (Laapataa Ladies)’ ने इस साल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। इस फिल्म को 24 नॉमिनेशन मिले, जो फिल्मफेयर के 70 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा हैं।
अब तक इस फिल्म को 3 अवॉर्ड्स मिल चुके हैं, जबकि ‘किल (Kill)’ ने 4 अवॉर्ड्स अपने नाम किए।

Advertisment
  • प्रशांत पांडे (Prashant Pandey) को ‘लापता लेडीज’ के गाने ‘सजनी’ के लिए बेस्ट लिरिक्स (Best Lyrics) अवॉर्ड मिला।

  • राम संपथ (Ram Sampath) को उसी फिल्म के लिए बेस्ट म्यूजिक एल्बम (Best Music Album) अवॉर्ड दिया गया।

  • वहीं, अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने गाने ‘सजनी’ के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) का अवॉर्ड जीता।

  • मधुबंती बागची (Madhubanti Bagchi) को ‘स्ट्री 2 (Stree 2)’ के गाने ‘आज की रात’ के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) अवॉर्ड मिला।


चमका फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 का सितारा

गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद में 70वां फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (Filmfare Awards) समारोह शुरू हो चुका है। इस बार का आयोजन बॉलीवुड के सबसे ग्लैमरस इवेंट्स में से एक रहा। मंच पर होस्ट के रूप में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी जबरदस्त एनर्जी और ह्यूमर से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। शो की शुरुआत शानदार डांस परफॉर्मेंस से हुई, जहां अनन्या पांडे (Ananya Panday) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी।

Advertisment


लक्ष्य ललवानी बने बेस्ट डेब्यू मेल

फिल्म ‘किल’ के एक्टर लक्ष्य ललवानी (Lakshya Lalwani) को बेस्ट मेल डेब्यू (Best Male Debut) अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने मंच पर कहा, “यह अवॉर्ड मैं अपने पेरेंट्स को समर्पित करता हूं, जिनकी वजह से मैं यहां तक पहुंचा हूं।”

Advertisment


जीनत अमान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

बॉलीवुड की आइकॉनिक एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) को उनके शानदार करियर और सिनेमा में योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया गया। उनकी उपस्थिति पर दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं, जिससे माहौल भावुक और यादगार बन गया।


नूतन को मिला ट्रिब्यूट, परिवार हुआ इमोशनल

फिल्मफेयर में इस बार वेटरन एक्ट्रेस नूतन (Nutan) को खास ट्रिब्यूट दिया गया। उनके बेटे मोहनिश बहल (Mohnish Bahl) और पोती प्रनूतन बहल (Pranutan Bahl) मंच पर पहुंचे और सिने आइकन अवॉर्ड (Cine Icon Award) ग्रहण किया। मोहनिश बहल ने कहा, “मां आज होतीं तो बहुत खुश होतीं कि उनका योगदान आज भी याद किया जा रहा है।”

UPPSC PCS Exam 2025: यूपी लोक सेवा आयोग की सबसे बड़ी परीक्षा कल, 6 लाख से अधिक उम्मीदवार देंगे यूपीपीएससी


UPPSC PCS Exam 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की प्रतिष्ठित पीसीएस (PCS) प्रारंभिक परीक्षा 2025 रविवार को आयोजित होगी। प्रदेशभर के 75 जिलों में 1435 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 6 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होंगे। आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और मोबाइल, घड़ी व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित हैं। एसटीएफ (STF) को सतर्क रखा गया है ताकि परीक्षा निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (Filmfare Awards 2025) लापता लेडीज (Laapataa Ladies) किल (Kill) जीनत अमान (Zeenat Aman) शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अनन्या पांडे (Ananya Panday) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अरिजीत सिंह (Arijit Singh) लक्ष्य ललवानी (Lakshya Lalwani) नूतन (Nutan) बॉलीवुड (Bollywood Awards) अहमदाबाद (Ahmedabad)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें