Film Sooryavansham : अमिताभ बच्चन की सैकड़ों फिल्मों में से एक फिल्म ऐसी थी जिसे काफी पसंद किया गया। वो है फिल्म सूर्यवंशम (Film Sooryavansham) । लेकिन अब यह फिल्म चौनल पर दिखाई देना बंद हो जाएगी। जब भी हम से सेट मैक्स टीवी चौनल का नाम लेते है तो हमे फिल्म सूर्यवंशम (Film Sooryavansham) की याद आ जाती है। यह फिल्म सेट मैक्स पर इतनी बार दिखाई जा चुकी है कि लोगों को फिल्म के डायलॉग्स तक याद हो गए है। लेकिन अब सेट मैक्स ने इस फिल्म के टेलिकास्ट पर रोक लगाने का फैसला किया है। भले ही फिल्म को चौनल पर दिखाना बंद हो जाए, लेकिन लोगों के मन में एक सवाल जरूर उठता है कि आखिर सैटमैक्स पर बार बार इस फिल्म (Film Sooryavansham) को क्यों दिखाया गया।
दरअसल, 21 मई 2022 को अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम (Film Sooryavansham) को रिलीज हुए 23 साल पूरे हो गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार 2017 में सोनी मैक्स की मार्केटिंग हेड वैशाली शर्मा ने बताया था कि ये फिल्म टीवी पर इस फिल्म (Film Sooryavansham) को इतनी बार क्यों दिखाया गया। सूर्यवंशम (Film Sooryavansham) 1999 में रिलीज हुई थी उस दौर में सेट मैक्स नया लॉन्च हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उसी दौर में सोनी मैक्स ने सूर्यवंशम (Film Sooryavansham) के राइट्स 100 सालों के लिए खरीद लिए थे। इस वजह से ये फिल्म बार-बार मैक्स पर दिखाई जा रही थी।
अब नही बेचे जाएंगे राइट्स?
गोल्डमाइन्स टेलीफिल्म्स के निर्देशक मनीष शाह ने कहा है कि सूर्यवंशम (Film Sooryavansham) के राइट्स सोनी मैक्स के पास 2024-25 तक के लिए ही हैं। यह कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद अब वो फिल्म के राइट्स किसी को नहीं बेचेंगे बल्कि इसे अपने टीवी चौनल ढिंचौक बॉलीवुड पर चलाएंगे। बता दें कि सूर्यवंशम (Film Sooryavansham) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। फिल्म (Film Sooryavansham) में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल किया है। पिता भानुप्रताप सिंह और बेटे हीरा ठाकुर के बीच मतभेद पर फिल्म (Film Sooryavansham) की कहानी आधारित है।