/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Film-Pushpa-2-Controversy.webp)
Film Pushpa 2 Controversy
Film Pushpa 2 Controversy: साउथ की फिल्म पुष्पा 2 दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। वहीं फिल्म ने भी कई सारे रिकॉर्ड बनाए हैं। इन सब के बीच फिल्म और उसके स्टार भी विवादों में रहे हैं। इसी के चलते छत्तीसगढ़ में पुष्पा 2 फिल्म के सीन्स को लेकर छत्तीसगढ़ श्रीराम सेना ने आपत्ति जताई है। इसको लेकर केंद्रीय गृहमंत्री और फिल्म सेंसर बोर्ड को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से फिल्म में दर्शाए गए कुछ दृश्य और किरदारों पर आपत्ति जताई है।
श्रीराम सेना अध्यक्ष महर्षि गौतम ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही एसपी ऑफिस में ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में फिल्म पुष्पा 2 में दिखाए गए दृश्यों, शब्दों और किरदारों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। साथ ही इस फिल्म (Film Pushpa 2 Controversy) में आईपीएस का अपमान भी बताया है। इसका विरोध भी श्रीराम सेना ने आपत्ति जताई है। गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सेंसर बोर्ड, फिल्म डायरेक्टर और अभिनेता अल्लू अर्जुन पर कार्रवाई की मांग की है।
IPS की गरिमा, छवि धूमिल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/movie-pushpa-2-bhanwar-singh-sekhawat.webp)
जीपीएम निवासी सीजी श्रीराम सेना अध्यक्ष महर्षि गौतम ने गृह मंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा कि फिल्म पुष्पा-2 में एक IPS अफसर का किरदार बहुत ही गलत तरीके से दिखाया गया है। फिल्म (Film Pushpa 2 Controversy) में दर्शाए गए दृश्य IPS जैसे पद की गरिमा और छवि को धूमिल करता है। फिल्म में IPS अफसर को स्विमिंग पूल में गिराया गया, उस दृश्य में पूल में पेशाब करने का दृश्य फिल्माया गया। यह बेहद ही आपत्तिजनक है।
कोर्ट की शरण भी लेगी श्रीराम सेना
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Film-Pushpa-2-Scenes-Chhattisgarh-Objection-225x300.jpeg)
पत्र में श्रीराम सेना ने गृहमंत्री से मांग की है कि सेंसर बोर्ड और फिल्म (Film Pushpa 2 Controversy) के हीरो व डायरेक्टर पर कार्रवाई की जाए। इस मामले में जीपीएम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की है। शिकायत में हीरो, डायरेक्टर और सेंसर बोर्ड पर थाने में केस दर्ज करने की मांग की है। इसके बाद श्रीराम सेना अध्यक्ष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी चेतावनी दी है। इसमें कहा है कि यदि फिल्म के डायरेक्टर, हीरो और सेंसर बोर्ड पर केस दर्ज नहीं होता है तो कोर्ट की शरण जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें: CG 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड: कोरबा में कोयला और डीजल चोरों की मदद करने का आरोप, SP के आदेश की अनदेखी करने पर एक्शन
पहले अरेस्ट हो चुके हैं अल्लू अर्जुन
बता दें कि 4 दिसंबर को पुष्पा-2 (Film Pushpa 2 Controversy) के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर हैदराबाद में बिना सूचना के अल्लू अर्जुन पहुंच गए थे। इस दौरान वहां भीड़ एकत्रित हुई और भगदड़ मची। इस दौरान एक महिला की मृत्यु हो गई। वहीं कई घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को करीब 18 घंटे कस्टडी रखा। इसके बाद उन्हें रिहाई दी गई। इसके बाद भी अल्लू अर्जुन और फिल्म के दृश्यों को लेकर विरोध का सामना करना पड़ा है।
ये खबर भी पढ़ें: साल 2024 में लॉन्च हुई ये 8 SUV
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें