Film Pathan Protest : बॉलीवुड के किंग खान शहारूख खान की फिल्म पठान अब विवादों में आ गई है। फिल्म को लेकर जगह जगह विरोध प्रदर्शन होना शुरू हो गए है। फिल्म में भगवा रंग को बेशर्म बताया जाने लगा है। ट्वीटर पर भी फिल्म का तेजी से बॉयकॉट किया जाने लगा है। दरअसल, किंग खान की फिल्म पठान में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को भगवा रंग बिकनी में दिखाया गया हैं। इसी को लेकर हिंदू धर्म के साथ साथ कांग्रेस ने भी फिल्म का विरोध किया है। कांग्रस ने सेंसारबोर्ड और बीजेपी पर मिलीभगत का आरोप जड़ा है।
भड़के गोविंद सिंह
मध्यप्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने फिल्म पठान को लेकर कहा है कि यह बीजेपी और सेंसार बोर्ड और भाजपा सरकार की मिलीभगत है। उन्होंने फिल्म से ऐसे दृश्यों को हटाने की मांग की है। गोविंद सिंह ने कहा कि चित्र में काफ़ी ज़्यादा गंदा और अभद्र है। यह हमारी हिंदू संस्कृति और भारतीय परंपरा नहीं है। यह एक पूरी साजिश के तहत किया गया है। इसमें पूरी तरह सेंसर बोर्ड और बीजेपी गलती है। उन्होंने आगे कहा कि इनका साफ मतलब है कि पैसा दो और ऑर्डर लो। सरकार का काम है कि पहले पैसे देकर काम करवाओ और फिर देश का माहौल ख़राब करो।
सेंसरबोर्ड पर उठाए सवाल
नेता प्रतिपक्ष गांविंद सिंह ने सेंसार बोर्ड पर हमला करते हुए कहा कि सेंसर बोर्ड में सरकार के ही लोग है। बीजेपी की मिलीभगत के साथ ऐसा कृत्य किया गया है। सेंसर बोर्ड ने इसकी परमिशन कैसे दे दी। यह सबसे बड़ा सवाल है। गोविंद सिंह ने फिल्म से ऐसे दृश्यों को हटाने की मांग की है।