/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/12-6.jpg)
नई दिल्लीः मकबूल खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'खाली-पीली' का टीजर आज रिलीज हुआ है। इस फिल्म में अभिनेता इशान खट्टर और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। टीजर में इशान खट्टर एक टैक्सी ड्राइवर के रोल में नजर आ रहे हैं तो वहीं अनन्या पांडे गहने चोरी कर गुंडों से बचती दिख रही हैं।
ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री को लोगों को पसंद आ रही
खाली पीली एक बॉलीवुड रोमांस-ड्रामा फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म में ईशान खट्टर और अनन्या पांडे पहली बार साथ काम करते नजर आएंगे। वहीं टीजर लॉंच होने के बाद इसे लोगों का अच्छा रिस्पॉंस मिल रहा है। दोनों की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। वहीं फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर का कहना है कि 'खाली पीली' पूरी तरह एक देसी मनोरंजन फिल्म है। जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिलेगा।
https://www.instagram.com/p/CEQjdjxgS5d/
आपको बता दें, ईशान इससे पहले फिल्म धड़क में काम कर चुके हैं। वहीं अनन्या पांडे की भी इससे पहले स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2, पति, पत्नी और वो दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें-सुशांत सिंह राजपूत केस में आज CBI कर सकती है रिया चक्रवर्ती से पूछताछ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देशभर में फैली कोरोना महामारी के कारण फिल्म मेकर्स ने इसे डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज करने का फैसला लिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us