रिपोर्ट- शिवेंद्र शुक्ला
Khajuraho Film Festival Kailash Vijayvargiya: खजुराहो फिल्म फेस्टिवल की प्रेस कॉन्फ्रेंस उस समय विवादों में आ गई जब मंच पर साकेत गुप्ता नामक एक युवक ने कार्यक्रम के आयोजक और प्रयास प्रोडक्शन के अध्यक्ष राजा बुंदेला पर 32 लाख रुपए न चुकाने का आरोप लगाया। रविवार को जब कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने पहुंचे, तब साकेत गुप्ता ने विजयवर्गीय के सामने न्याय की मांग करते हुए आत्महत्या की धमकी दे दी।
आयोजक ने नहीं दिए 32 लाख रुपए
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने पहुंचे, तो साकेत गुप्ता ने मौके का फायदा उठाकर मंच पर जाकर विजयवर्गीय से अपनी समस्या साझा की। साकेत ने बताया कि राजा बुंदेला ने उनकी मेहनत की कमाई का 32 लाख रुपए नहीं दिए, जिससे वे आर्थिक तंगी का शिकार हो गए हैं। उन्होंने मंत्री से कहा कि अगर उन्हें 11 दिसंबर तक न्याय नहीं मिला, तो वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने आत्महत्या कर लेंगे। इस दौरान राजा बुंदेला के कर्मचारी ने साकेत को रोकने की कोशिश की और कथित तौर पर उनके साथ धक्का-मुक्की भी की, लेकिन स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से साकेत विजयवर्गीय के पास पहुंचने में सफल रहे।