Advertisment

कैलाश विजयवर्गीय के सामने युवक का हंगामा: खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला पर लगाया ये आरोप

Khajuraho Film Festival Kailash Vijayvargiya: कैलाश विजयवर्गीय के सामने युवक का हंगामा: खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला पर लगाया ये आरोप

author-image
Rohit Sahu
कैलाश विजयवर्गीय के सामने युवक का हंगामा: खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के आयोजक राजा बुंदेला पर लगाया ये आरोप

रिपोर्ट- शिवेंद्र शुक्ला
Khajuraho Film Festival Kailash Vijayvargiya:
खजुराहो फिल्म फेस्टिवल की प्रेस कॉन्फ्रेंस उस समय विवादों में आ गई जब मंच पर साकेत गुप्ता नामक एक युवक ने कार्यक्रम के आयोजक और प्रयास प्रोडक्शन के अध्यक्ष राजा बुंदेला पर 32 लाख रुपए न चुकाने का आरोप लगाया। रविवार को जब कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने पहुंचे, तब साकेत गुप्ता ने विजयवर्गीय के सामने न्याय की मांग करते हुए आत्महत्या की धमकी दे दी।

Advertisment

आयोजक ने नहीं दिए 32 लाख रुपए

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने पहुंचे, तो साकेत गुप्ता ने मौके का फायदा उठाकर मंच पर जाकर विजयवर्गीय से अपनी समस्या साझा की। साकेत ने बताया कि राजा बुंदेला ने उनकी मेहनत की कमाई का 32 लाख रुपए नहीं दिए, जिससे वे आर्थिक तंगी का शिकार हो गए हैं। उन्होंने मंत्री से कहा कि अगर उन्हें 11 दिसंबर तक न्याय नहीं मिला, तो वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने आत्महत्या कर लेंगे। इस दौरान राजा बुंदेला के कर्मचारी ने साकेत को रोकने की कोशिश की और कथित तौर पर उनके साथ धक्का-मुक्की भी की, लेकिन स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से साकेत विजयवर्गीय के पास पहुंचने में सफल रहे।

कैलाश विजयवर्गीय ने न्याय का आश्वासन दिया
साकेत गुप्ता ने बताया कि कैलाश विजयवर्गीय ने उनकी बात सुनी और उन्हें न्याय का आश्वासन दिया। विजयवर्गीय ने कहा कि वे मामले की जांच करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे। वहीं, राजा बुंदेला की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, साकेत के आरोपों और घटनाओं के कारण फेस्टिवल का माहौल विवादित हो गया है।
राजा बुंदेला ने धमकाया

साकेत गुप्ता ने आरोप लगाया कि उन्होंने खजुराहो फिल्म फेस्टिवल और ओरछा राम उत्सव के आयोजन के लिए ट्रांसपोर्टेशन और टिकट बुकिंग का काम किया था। इस काम के बदले उन्हें राजा बुंदेला से 32,37,135 रुपए का भुगतान मिलना था, लेकिन फेस्टिवल के बाद भी उन्हें पैसा नहीं दिया गया। गुप्ता ने बताया कि उन्होंने इस बारे में कलेक्टर से मौखिक शिकायत भी की थी, लेकिन राजा बुंदेला ने उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने कोई व्यवधान डाला, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: नर्मदा की नहर में गिरी स्कूटी: आस-पास के लोगों ने मां को बचाया, बेटी की तलाश जारी

Advertisment
minister kailash vijayvargiya INTERNATIONAL FILM FESTIVAL IN MP KHAJURAHO FILM MAHOTSAV 10TH KHAJURAHO FILM FESTIVAL KHAJURAHO FILM FESTIVAL 2024 TRAVELS COMPANY OWNER ACCUSED RAJA BUNDELA OF EMBEZZLING RS 32 LAKH
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें